best news portal development company in india

सुरक्षित इन्टरनेट विषय पर जन जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

खरगोन। कलेक्टर कार्यालय सम्पूर्ण जिले के लिए समाधान का केन्द्र है, अतः कलेक्टर कार्यालय के सभी शासकीय सेवकों को साइबर सुरक्षा के लिए स्वयं जागरूक होकर जिले में साइबर सुरक्षा जागरूकता के राजदूत बनना होगा। 11 फ़रवरी को सुरक्षित इन्टरनेट दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए एनआईसी के संयुक्त निदेशक (आईटी) एवं जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी  राजेंद्र पाटीदार ने यह बात कही।

भारत सरकार द्वारा आज सुरक्षित इन्टरनेट दिवस के उपलक्ष्य में पुरे देश में साइबर सुरक्षा विषयक जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गए। खरगोन कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में सभी शासकीय सेवकों को साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्ण बारीकियों के साथ जानकारी देते जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  राजेन्द्र पाटीदार ने भारत सरकार द्वारा निर्मित eScan Bot Removal एप सभी के मोबाइल में इनस्टॉल करवाकर उनके मोबाइल से अवांछित मालवेयर अथवा वायरस फाइल्स को डिलीट करवाया गया।

कार्यशाला में उपस्थति कई शासकीय सेवकों के मोबाइल में eScan एप द्वारा वायरस खोजने एवं डिलीट करने पर उन्हें कार्यशाला में भाग लेने पर बड़ा हर्ष हुआ। इस अवसर पर कार्यशाला को संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्राे ने भी संबोधित कर बताया कि किसी भी फाइल को खोलने एवं साझा करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लेना चाहिए। कार्यशाला में जिले के अधिकारी ऑनलाइन जुड़कर सहभागिता की। 11 फरवरी के दिन ही इस प्रकार की एक और हैंड्स-ऑन कार्यशाला विधि महाविद्यालय खरगोन में भी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के लिए आयोजित की गयी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *