best news portal development company in india

बाल सुरक्षा अभियान के तहत जिले में 1 लाख 92 हजार बच्चों को पिलाई जायेगी विटामिन ’’ए’’ की खुराक

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

      खरगोन । जिले में दस्तक अभियान का द्वितीय चरण का आयोजन 18 फरवरी 2025 से 18 मार्च  2025 के मध्य किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट द्वारा बताया गया कि जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी 01 लाख 92 हजार 783 बच्चों को विटामिन ’’ए’’, की दवा पिलाई जायेगी। इस दौरान 6 माह से 5 वर्ष के चिन्हाकिंत एनीमिक बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोबिनो मीटर से खुन की जॉच, उपचार, एवं प्रबधंन किया जाएगा।

     विटामिन ए अनुपुरण अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान हैं। जिसके माध्यम से हम न सिर्फ बच्चों में होने वाली बीमारियों को समय पर पहचान कर बच्चों में होने वाली मृत्यु दर में कमी ला सकते हैं, बल्कि विटामिन के माध्यम से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर बच्चों में होने वाली बीमारियों के सम्भावित खतरों से उनको सुरक्षित रख सकते है। विटामिन ’’ए’’ की खुराक बच्चों में होने वाले रतोंधी, खसरे एवं त्वचा से संबंधी रोगों की रोकथाम में सहायता करती है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर समस्त 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी। 

         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया द्वारा यह अपील की गई कि अभियान के दौरान समस्त पालक अपने बच्चों को विटामिन ए की दवा अवश्य पिलाएं।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *