बिलाल खत्री
बड़ी खट्टाली के पीएमश्री शाला में नशा मुक्ति कार्यक्रम पर विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पीएम श्री के लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने किया। जिला पुलिस अधीक्षक का पुष्पहारो से स्वागत सरपंच चैनसिंह डावर उप सरपंच शुभम मेहता प्राचार्य केसी धारवे एसडीओपी रविंद्र राठी टीआई विजय वास्कले रमेश मेहता विजय मालवी मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए रमेश मेहता ने नशे के दुष्परिणाम पर विस्तार प्रकाश डाला एवं सभी से आह्वान किया कि अपने-अपने घर जाकर अपने परिजनों से छात्र-छात्राएं नशा त्यागने का विशेष अनुरोध करें इस अवसर पर सरपंच चैन सिंह डावर ने भी नशा नहीं करने हेतु उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने-अपने घर जाकर अपने माता-पीताओं को इस बुरी लत से दूर करने हेतु प्रयास करें कार्यक्रम को प्राचार्य कै सी धारवे ने संबोधित करते हुए नशे के दुष परिणाम पर विस्तार प्रकाश डाला कार्यक्रम को जोबट एसडीओपी रविंद्र राठी ने अनेक उदाहरणों से नशे के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को जोबट टी आई विजय वास्कले ने भी संबोधित करते हुए नशे की बुरी आदत पर प्रकाश डाला एवं इसके गंभीर परिणाम से अवगत कराया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने सविस्तर नशे के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला एवं कहा कि नशा ही नाश का कारण है। राजेश व्यास ने इस अवसर पर कहा कि जिले में नकली ताड़ी पर भी हमने नशे के कारण अंकुश लगाया है आपने अनेक उदाहरण से नशे से हो रहे विभिन्न नुकसानों से अवगत कराया जिला पुलिस अधीक्षक ने पीएम श्री हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए जा रहे चित्रकला को भी देखा एवं कहा कि यह चित्रकला वास्तव में नशे से दूर करने का एक अच्छा उपाय है आपने उपस्थित छात्र-छात्राओं की उक्त प्रदर्शनी में सराहना की एवं प्रत्येक मॉडल को स्वयं ने जाकर देखा एवं छात्र-छात्राओं से चर्चा की कार्यक्रम के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित विभिन्न छात्र-छात्राओं से सविस्तार चर्चा की एवं नशे की बुरी लत अपने परिवार में छुड़ाने का आह्वान किया साथी उपस्थित छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष शपथ भी दिलाई कार्यक्रम के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास एसडीओपी रविंद्र राठी एवं टीआई विजय वास्कले ने तथा सरपंच चैनसिंह डावर ने वृक्षारोपण किया इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य के सी धारवे सरपंच चैन सिंह डावर उप सरपंच शुभम मेहता मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान सक्रियता से चलना चाहिए एवं सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग पुलिस प्रशासन को देवें। कार्यक्रम का संचालन विभूति धाकरे एवं हेमंत सोनी ने किया आभार प्रदर्शन राजेंद्र चमका ने किया।