संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री


इंदौर भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के प्रारंभ से पूर्व आज विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में जोबट विधायक सेना महेश पटेल सहित कांग्रेस के सभी विधायकों ने विधानसभा भवन के बाहर एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ओबीसी वर्ग के साथ हो रहे अन्याय और सरकार की दोहरे रवैये के खिलाफ आयोजित किया गया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने हाथों में गिरगिट के चित्र और तख्तियां लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा

प्रदेश की सरकार ओबीसी वर्ग के साथ बार-बार विश्वासघात कर रही है। जैसे गिरगिट अपना रंग बदलता है, वैसे ही यह सरकार भी समय-समय पर अपना रुख बदलती रहती है। ओबीसी आरक्षण, सामाजिक न्याय और राजनीतिक प्रतिनिधित्व जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की नीयत स्पष्ट नहीं है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार ओबीसी समाज को उनका पूर्ण संवैधानिक अधिकार तत्काल दे तथा उनके साथ दोहरे मापदंडों की राजनीति बंद करे।

यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ, लेकिन इसके माध्यम से सरकार को एक स्पष्ट संदेश दिया गया कि अब ओबीसी समाज चुप नहीं बैठेगा, वह संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करेगा।