जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन । जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित शासकीय बालक क्रीडा परिसर खरगोन में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं से 9वीं तक की अनुसूचित जनजाति संवर्ग के खिलाड़ी छात्रों (बालकों) के प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह शारीरिक परीक्षण एवं निर्धारित बेटरी टेस्ट के रूप में 16 जुलाई 2025 बुधवार को प्रातः 9.00 बजे से स्टेडियम मैदान, बिस्टान नाका खरगोन में आयोजित होगी। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त इकबाल आदिल द्वारा बताया गया कि कक्षा 9वीं के बाद के खिलाड़ियों का चयन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल परिणाम के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक छात्र समय पर निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।