
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 14 जुलाई को टीएल बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, सहायक कलेक्टर जामदार फरहान इरफान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलाई, एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जबकि समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ तहसीलदार वीसी के माध्यम से जुड़े थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन, समीक्षा की। निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का लक्ष्य अनुसार समय सीमा में निराकरण किया जाए। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग को 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देशित किया गया कि अपर कलेक्टर राजस्व विभाग में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें। साथ ही 31 जुलाई तक किसानों की फार्मर आईडी बनाने पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य पूर्ण करें। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों का रोवर द्वारा सर्वे समय पर पूर्ण करें। इस दौरान वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तित होने वाली भूमियों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की और निर्देशित किया कि सभी नगरीय निकाय शीघ्र ही लंबित आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभ दिया जाए। जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि इस माह के अंत तक समग्र ई-केवाईसी का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सप्ताह में एक दिन रिव्यू लेने कहा गया। बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत प्राप्त होने वाली अनुग्रह सहायता राशि के समय सीमा बाह्य प्रकरणों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे प्रकरण जिनमें तकनीकी समस्या हैं, ऐसे प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। सभी नगरीय निकायों में 01 दिन फिक्स कर संबल के आवेदनों को पटवारियों के माध्यम से प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बीते दिनों शहर में डॉग बाईट की घटना पर संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि नगर पालिका द्वारा जिन डॉग्स को पकड़ा गया है उन सभी डॉग्स का वैक्सिनेशन जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही जिन बच्चों को डॉग्स द्वारा बाईट किया गया है उन सभी का अच्छे से ईलाज कर उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। इस दौरान सीकल सेल की समीक्षा करते हुए कहा कि बीते दिनों जिनकी स्क्रिनिंग कि गई है और उनमें सीकल सेल के लक्षण पाये गए है तो उन्हें शीघ्र डिसेबिलिटि कार्ड दिया जाए। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया गया कि डिसेबिलिटि कार्ड धारकों को पेंशन स्वीकृत करने का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें।
कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने ऐसे सेल्समैनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए, जो समय-समय पर उचित मूल्य दुकान नहीं खोल रहे हैं। इस दौरान आंगनवााड़ियों में शौचालय निर्माण के लिए महिला बाल विकास विभाग और शालाओं में शौचालय मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। सभी तहसीलदारों को ई-ऑफिस संचालन के लिए ईमेल आईडी बनाना सुनिश्चित करने तथा एसडीएम से समन्वय कर सीएमडी शीट तैयार करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने विभागीय जांच प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की ।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं कार्यों की केपीआई (मुख्य परफार्मेस इंडिकेटर) के आधार पर साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत छात्रवृत्ति के भुगतान, छात्रावासों में रिक्त सीटों पर प्रवेश, नल-जल योजनाओं के ग्राम पंचायतों के हस्तांतरण, राजस्व विभाग के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड बनाने, 18 प्लस आधार कार्ड बनाने एवं हितग्राहियों के ईलाज पर हुए व्यय के भुगतान, गर्भवती माताओं के पंजीयन, संस्थागत प्रसव की संख्या, टीकाकरण एवं मनरेगा में रोजगार सृजन की समीक्षा की गई।