best news portal development company in india

अहिंसा प्रवर्तक भगवान श्री महावीर ने संदेशो का अनुशरण ही विश्व कल्याण, एवं शांति का मार्ग बना सकता है।

SHARE:

 जैन संघ रत्न श्री मनोहर लाल पौराणिक

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

भगवान श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर हुए अनेक 

आयोजन, शोभायात्रा मे शामिल हुए समाजजन

         कुक्षी  सम्पूर्ण जगत को  “अहिंसा परमो धर्म ”  का सन्देश देकर विश्व कल्याण एवं शांति प्रेरक भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर आज जैन श्वेताम्बर श्री संघ ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत किए।

प्रातः से जैन श्रावक एवं श्राविकाओं द्वारा प्रभु श्री महावीर स्वामी जी की प्रतिमा के पक्षाल, एवं केशर चन्दन पूजा की। पश्चात् प्रभु श्री महावीर स्वामी जी का वरघोड़ा शान्तिनाथ काम्प्लेक्स से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकला जहा प्रभु वरघोड़ा  का समाजजनों द्वारा अक्षत, श्री फल की गहुली कर अभिनन्दन किया गया। स्थानीय जैन उपाश्रय पर एक धर्म सभा मे जैन “संघ रत्न” श्री मनोहर लाल पौराणिक ने समाज जनों  को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रभु श्री महावीर स्वामी ने समाज को करुणा, प्रेम और आत्मसंयम का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि सच्चा सुख बाहरी भोग-विलास में नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और संयमित जीवन में है. उनका जीवन अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य जैसे सिद्धांतों पर आधारित था, जो आज भी लोगों को एक नैतिक और शांतिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है। श्री पौराणिक के बताया की आदिकाल से जैनत्व का प्रभाव आमजनों मे रहा है  भगवान श्री महावीर स्वामी द्वारा बताये जैनत्व सिद्धांत के प्रतिपालन समाज के हर वर्ग ने अपनाये है आज सम्पूर्ण विश्व मे जैनत्व का प्रभाव बढ़ रहा है जिसका उदाहरण विगत दिवस “महामंत्र नवकार” दिवस पर देखा गया।

            धर्म सभा के दौरान तीर्थ तालनपुर समिति द्वारा प्रभु के जन्म कल्याणक दिवस पर जीवदया मे कुक्षी की लक्ष्मी गौशाला मे गौग्रास के लिए 11 हजार रु का चेक गौशाला समिति सदस्य अतुल जैन (एडवोकेट) को दिया। धर्मसभा के समापन सधार्मिकवात्सल्य का आयोजन किया गया।

    संध्या को प्रभु श्री महावीर स्वामी जी मंदिर पर आरती का आयोजन होगा जिसमे समाजजन शामिल होंगे ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *