best news portal development company in india

अगले 4-5 दिनों तक तेज़ बारिश में भीगेगा भोपाल, मौसम विभाग की चेतावनी…

SHARE:

 भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातर जारी बारिश ने तेज़ गर्मी का एहसास खत्म कर दिया है 21 जून से हो रही बारिश में अभी तक 9.8 प्रतिशत बारिश हो चुकी है मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक तेज़ बारिश की सम्भवना व्यक्त की है।

दिन भर से जारी बारिश ने नगर-निगम के दावे की पोल खोलकर रख दी है राजधानी की निचली बस्तियों में पानी भर गया है सड़के बदहाल है सड़को पर चलना मुश्किल हो गया है नालो और नालियों पर हुए अतिक्रमण से बारिश का पानी सड़को और गलियों के साथ लोगो के घरों में भर रहा है और लोग पानी की वजह से परेशान होते नज़र आ रहे है गन्दगी का ये आलम है की अगर नए भोपाल के कुछ इलाकों को छोड़ दे तो अमूमन भोपाल के हर इलाके में गन्दगी के ढेर नज़र आ रहे है और बारिश के कारण कचरा रोडो पर जमा हो रहा है कचरे के ढेर से उठती बदबू ने लोगो का सड़को और गलियों से निकलना दूभर कर दिया है पानी मे सड़ते कचरे से कई किस्म की बीमारियां पैदा हो रही है जो लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है नगर-निगम और जनप्रतिनिधियों के सारे दावे फेल हो गए है जब मध्यप्रदेश की राजधानी का ये हाल है तो बाकी शहरों और गाँव का क्या हाल होगा सिर्फ कागज़ों पर नम्बर लेने से कोई शहर क्लीन और ग्रीन नही बन जाता उसके लिए नगर-निगम और जनता का सहयोग आवश्यक है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *