best news portal development company in india

नपा द्वारा डोर टू डोर कचरा वाहन चालको एवं हेल्परो को दिया प्रशिक्षण

SHARE:

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

        खरगोन। नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कौल के निर्देशानुसार एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अमित डामोर के मार्गदर्शन में स्रोत पर कचरा पृथक्करण संकल्प जन अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कचरा वाहन चालकों एवं हेल्परों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में डोर टू डोर कचरा वाहन चालकों एवं हेल्परों को कचरा पृथक्करण जैसे गीला कचरा, सूखा कचरा, जैव अपशिष्ट कचरा एवं घरेलू हानिकारक कचरे के संबंध चर्चा कर कचरा अलग-अलग वाहन में संग्रहण करने के लिए समझाया गया। इस दौरान उन्हें कार्य करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, ग्लब्ज, जैकेट, गमबूट, हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण में सहायक यंत्री कमलकांत जोशी, गैरेज प्रभारी श्री रावत एवं डोर टू डोर सुपरवाइजर एवं आईईसी के टीम सदस्य उपस्थित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *