best news portal development company in india

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक में अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

SHARE:

 

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

            बड़वानी कलेक्टर  गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में समय सीमा बैठक के दौरान विभिन्न प्रकरणो की विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।बैठक में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुये कहा कि इस वर्ष मौसम के पुर्वानुमान अनुसार मानसून का आगमन तय समय से पहले होगा । जिसके पूर्व जिला स्तर पर बाढ व अतिवर्षा से उत्पन्न आपदा की स्थिति से निटपने हेतु आवश्यक इंतजाम किये जाये ।  एसडीआरईएफ व होमगार्ड टीम की ड्यूटी निर्धारित कर आवश्यक आपदा प्रबंध सामग्री एवं उपकरणो की उपलब्धता सुनिश्चित करें,आपदा संवेदनशील क्षेत्रो का आकलन करें, जिन्हे बाढ़ उन्मुख चिन्हित किया गया है। बाढ़ उन्मुख क्षेत्रो में स्थित प्राकृतिक जलाश्यो व जल निकासी हेतु नालियॉ एवं डिसिल्टिंग की जाये

तालाबो, नालों, तलैया आदि का निरीक्षण व सुदढ़ीकरण का कार्य किया जाये 

        सड़को व पुलो के रख-खराब के संबंध में एमपीआरडीसी के प्रबंधक ने बताया कि गोई नदी पर बावनगजा-पाटी-बोकराटा मार्ग पर बनने वाला उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य लगभग 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिस पर कलेक्टर ने एमपीआरडीसी प्रबंधक को निर्देशित किया कि ठेकेदार को बोलकर अधिक श्रमिको को लगाकर अगले 10-15 दिवस में मानसून के पहले कार्य पूर्ण करवाये । 

        10वी एवं 12वी के परीक्षा परिणामो की समीक्षा कर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 10वी का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष 58 प्रतिशत था, जो इस वर्ष 21 प्रतिशत बढ़कर 79.34 रहा, वहीं 12वी का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष 56 प्रतिशत था वह 11 प्रतिशत बढ़कर 67.54 प्रतिशत रहा । ग्राम भुराकुआ का परिणाम शून्य रहा, जिसका कारण मानिटरिंग एवं शिक्षको की कमी है।

         कलेेक्टर ने जिला अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय कोर टीम बनाकर जिला व विकासखण्ड स्तर पर इसकी विस्तृत समीक्षा करें, जहॉ भी खराब परिणाम आये है वहॉ के शिक्षको को बदला जाये ,जिले में गंभीर एवं मध्यम तीव्र कुपोषित बच्चो की परियोजना अधिकारी वार प्रगति कर चर्चा करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि पिछले महिने कितने बच्चे गंभीर की स्थिति से बाहर आये । उसकी जानकारी देवे एवं गम्भीरता से काम न करने पर परियोजना अधिकारी को नोटिस भी दे। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कर उन समस्त विभागो को जिनकी ग्रेडिंग खराब है। उन्हें अधिक ध्यान देते हुये लोगो की शिकायतो को संतुष्टिपूर्वक बंद कराने हेतु निर्देशित किया । 

        

            समग्र ईकेवायसी करने के संबंध में समस्त जनपद पंचायतो के सीईओ को निर्देशित किया कि कलस्टर वार सभी की ड्यूटी लगाये व जो भी ठीक तरीके से कार्य न करें, उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करंें व शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को इसकी मानिटरिंग हेतु निर्देश दिये । राशन के पात्र हितग्राहियो की ईकेवायसी के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी एवं संबंधित एसडीएम को सप्ताहवार कम प्रगति आने पर विकासखण्ड वार दी गई जानकारी का पृथक से विस्तृत जानकारी देने एवं ईकेवायसी में आ रही समस्या हेतु जिला ई-गर्वनेंस बड़वानी से समन्वय कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया । समिति व समूह द्वारा संचालित दुकानो की ईकेवायसी के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा एपीएम एवं सीआरपी के माध्यम से कार्य करवाने तथा कार्य में प्रगति लाये । साथ ही कार्य न करने वालो को हटाये । 

        धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 529 गांवो को चिन्हाकित किया गया है। अतः मुख्य संकेतको के अलावा अन्य संकेतको पर समस्त विभागो को कार्य कर सभी योजनाओं से सेचुरेट करना है। 

इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  काजल जावला, अपर कलेक्टर  केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश, एसडीएम बड़वानी  भूपेन्द्र रावत सहित समस्त अधिकारी उपस्थित थे ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *