best news portal development company in india

समर्थन मूल्य पर धान, बाजरा, ज्वार विक्रय करने हेतु किसान भाई 10 अक्टूबर तक करा सकते है पंजीयन

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी जिले में खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, बाजरा, ज्वार उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 15 सितम्बर से प्रारंभ होकर 10 अक्टूबर तक होगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार किसान भाई निःशुल्क पंजीयन जिले की आदिम जाति सहकारी समितियों, जनपद पंचायत, तहसील एवं ग्राम पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्रो पर जाकर करा सकते है।

जबकि सशुल्क पंजीयन एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर, कामन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर 50 रुपये पंजीयन शुल्क देकर करा सकते है। पंजीयन में खाता खसरा या पावती की छायाप्रति, समग्र आईडी, मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड । सभी किसानों को आधार नंबर से लिंक बैंक खाते की छायाप्रति उपलब्ध कराना होगी।

इन आदिम जाति सहकारी समितियो में होगा पंजीयन

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तलवाड़ा बुजुर्ग, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बड़वानी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बोरलाय, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सिलावद, आदिम जाति से आदिम जाति सेवा पाटी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था अंजड़, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तलवाडा डेब, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रणगांव डेब, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ठीकरी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था दवाना, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ब्राहमणगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ओझर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था राजपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पलसुद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बलवडी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था धनोरा सेंधवा सहकारी विपणन संस्था मर्या सेंधवा, और आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था निवाली में किसान बंन्धु अपना पंजीयन करा सकते है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *