खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । अंतरराष्ट्रीय ओपन खो-खो सीरीज 2025 जो काठमांडू नेपाल के शहीद भगत सिंह भक्तपुर खो-खो एशोसिएशन नेपाल और भारत फाऊंडेशन आफ ऑल गेम्स के तत्वाधान में त्रिदेशीय खो-खो एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खरगोन जिले के जनजातीय कार्य विभाग के सांदीपनि विद्यालय सेगांव के 09 छात्रों का चयन भारतीय दल में हुआ था। उक्त आयोजन में भारत, नेपाल एवं भूटान तीन देशों की टीमों ने सहभागिता की थी। जिसमें भारत एवं नेपाल की टीमों ने फाइनल में भाग लिया। जिसमें भारतीय दल ने एक पारी एवं 05 अंक का फाइनल मैच जीता है।
भारतीय टीम में खिलाड़ी युवराज भास्कर राव पाटिल (कप्तान), अक्षत गुप्ता, विक्रम गोरे, भूपेंद्र भोर, पवन चौहान, शुभम भंवर, प्रवीण वर्मा, अनुराग चौहान को वापसी पर जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त इकबाल हुसैन आदिल एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। साथ ही सहायक आयुक्त श्री आदिल ने खिलाड़ियों के उज्जवल के भविष्य की कामना की। साथ ही उनके कोच भास्कर राव पाटिल के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर संदीप कापड़निस विकासखंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे।