खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
युवा संगम में किया स्वास्थ्य परीक्षण, नशामुक्ति की दिलाई सपथ
खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह के मार्गदर्शन में 02 सितंबर को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खरगोन में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में कृषिधन बायोकेयर प्रालि इंदौर, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड अहमदनगर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस खरगोन, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेट खरगोन, नवभारत फर्टीलाईजर्स लिमिटेड खरगोन, श्री वेद इंडस्ट्रीज पीथमपुर सहित निजी कम्पनियों द्वारा कुल 271 युवाओं का रोजगार के लिए प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया।
प्रभारी वरिष्ठ उद्यान अधिकारी रोहित अंसारी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाले लाभ व अनुदान की जानकारी दी गई। उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक शुभम वास्केल द्वारा प्रधानमंत्री उद्यम क्रांती ऋण योजना में युवाओं को उद्योग स्थापित करने तथा स्वरोजगार योजनाओं एवं आरसेटी निर्देशक रजत अग्रवाल द्वारा निःशुल्क आवसीय प्रशिक्षण के लिए युवाओं को जानकारी दी गई। रोजगार मेले में 40 युवाओं का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया गया। सामाजिक न्याय विभाग के समग्र विकास अधिकारी जगदीश सोलंकी द्वारा रोजगार मेले में युवाओं को नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
स्वास्थ्य विभाग से डॉ विकास गुप्ता, डॉ भूपेश पाटीदार, डॉ कामिनी पंवार एवं सहयोगी स्टॉफ द्वारा 215 युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 165 आभा आईडी बनाई गई। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर उचित परामर्श देकर मेडिसिन वितरित की गई। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते, जिला समन्वयक स्वास्थ्य विभाग विनोद पंवार, प्राचार्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अजय मुकाती, व्याख्याता रंजीत सिंह रावत, आईटीआई ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी अजय मुजाल्दे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।