best news portal development company in india

24 घण्टे के अंदर की गई त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों की पतारसी पर किया गया था 5000 रूपयों का ईनाम घोषित

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

            अलीराजपुर घर में चोरी कर घर के सामने खडी बोलेरो गाडी चोरी करने वाले शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड होने से आरोपियों के पूर्व के अपराधों में जमानत निरस्तीकरण कार्यवाही की जायेगी

पुलिस द्वारा चोरी गया 10,08,560 रूपये का मश्रुका आरोपियों से जप्त 

पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि फरियादी रुपसिह पिता जोगडिया डावर निवासी टीचर कालोनी अलीराजपुर ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज करवायी, कि दिनांक-24-25.02.2025 की रात में जब मैं व मेरी पत्नी सीता डावर शासकीय कार्य से भाबरा चले गये थे व अगले दिन सुबह जब पडोसी ने फोन कर बताया कि आपके घर का पीछे का ताला टूटा हुआ है तब मैं व मेरी पत्नि सीता हमारे घर टीचर कालोनी अलीराजपुर में आये व देखा तो मेरे घर का पीछे का ताला टूटा होकर घर में टेबल पर रखे पर्स में से नगदी रुपये 10,000/- चांदी का एक ब्रेसलेट नही था और घर में रखी बोलेरो गाडी की चाबी तथा घर के सामने रखी मेरी बोलेरो गाडी क्रमांक MP69C0660 नही थी । बोलेरो गाडी, चाँदी का ब्रेसलेट व नगदी 10,000/- रूपये कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया । 

    

            रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अलीराजपुर पर अपराध क्रमांक 98/2025 धारा 331(4),305(ए) BNS का पंजीबद्ध किया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के नेतृत्व में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल व अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग  अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अलीराजपुर सोनू सिटोले के निर्देशन में टीम गठीत की गई । उक्त टीम के द्वारा विवेचना के दौरान पुलिस कन्ट्रोल रूम में लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गये साथ ही विवेचना में आये अन्य साक्ष्यों के आधार पर थाना क्षेत्र के पूर्व निगरानी बदमाश कलम उर्फ कमलिया पिता सुरसिंह निवासी लखनकोट व नितिन पिता संजय चौहान निवासी लखनकोट पटेल फलिया के अपराध में शामिल होने के साक्ष्य मिले जो उक्त दोनों आरोपियों को रतलाम तरफ भागते समय रास्ते मे ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया व आरोपियों के कब्जे से चोरी गयी बोलेरो किमती 100000/-(दस लाख रूपये), चाँदी का नया ब्रेसलेट कीमती 3000/-,व नगदी 5560 रूपये जप्त किये गये । 

            आरोपी कलम के विरूद्ध पूर्व से 20 अपराध तथा आरोपी नितिन के विरूद्ध 13 अपराध पंजीबद्ध है। माननीय न्यायालय में उक्त आरोपियों की पूर्व के अपराधों में मिली जमानत के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जावेगी । 

 

उक्त कार्यवाही में

                 निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक योगेन्द्र मण्डलोई, सउनि रामकुमार यादव, प्रआर सुनिल डुडवा, प्रआर दिलीप सायबर सेल, आर राहुल सायबर सेल, आर गंगाराम, आर नागरसिंह, आर अनिल, आर रविन्द्र बुन्देला, आर संतोष, आर सुरत, आर प्रकाश व आर अकरम मैडा का सराहनीय योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *