धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

  • अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर संस्था व संगठनों द्वारा बिदाई

कुक्षी – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी के लोकप्रिय शिक्षक श्री विनय खामगांवकर बापू सर को संस्था की छात्राओं व शिक्षकों के साथ सांई सेवा समिति व नगर के विभिन्न प्रतिष्ठित परिवारों तथा परिजनों ने एक ही संस्था में 35 वर्ष से अधिक का सेवाकाल पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी बिदाई दी ।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा तथा संस्था प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिर्वी के साथ ही संस्था के पूर्व प्राचार्यों सतीशचंद्र पाटीदार , अनिल कुमार दलाल , जगतसिंह चौहान, महेश चतुर्वेदी , कन्या परिसर प्राचार्य विजय कुमार साहू , सी.एम. सैलाना के प्राचार्य व संस्था के पूर्व व्याख्याता रहे वीरेन्द्र कुमार मिण्डा , प्राचार्य लिंगवा मोहन कुमार पाटीदार , पूर्व शिक्षक विनोद कुमार पाण्डेय व शारदा भावसार , रमेशचन्द्र धाड़ीवाल , एडवोकेट अतुल जैन , वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मंडलोई , हरीश सेन , अनिल वर्मा , मुन्नालाल वर्मा , राकेश पाटीदार , विशाल अग्रवाल , अशोक सुगंधी , यतीन्द्र डुंगरवाल , सहित संस्था के शिक्षक उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में बापू सर की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता खामगांवकर , अनुज गिरीश खामगांवकर , श्रीमती सपना खामगांवकर , पुत्र सुबोध व भतीजे वैभव के साथ परिजन उज्जैन से उमेश कुलकर्णी , दीपक कुलकर्णी , प्रकाश शीलवलकर , किरण शीलवलकर , हेमंत कवीश्वर, सुशील खामगांवकर , गीतांजलि सोनवाने , संजय अमलाथे , सुधाकर शास्त्री परिवार इंदौर , प्रशांत विभूते उज्जैन , भाले परिवार, शिरीष पारखी परिवार , सेगांव श्री गजानन आश्रम की साधनाताई , छाया बकोरे परिवार , धड़वाई वाला परिवार , बलवंत करजगिर परिवार , धवल कविश्वर परिवार , तपस्वी व प्रत्यूष परिवार, पारनेरकर परिवार, विश्वास पूरकर , आदि ने बापू सर के सेवाकाल को अविस्मरणीय बताते हुए स्वागत सम्मान किया । संस्था की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया गया । संचालन मनोज साधु व वीरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने किया ।

परिवार की ओर से गिरीश खामगांवकर ने आभार व्यक्ति किया ।