जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

पुलिस ने गिरोह के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने किया लगभग 14 लाख रूपये का मशरुका जप्त, चोरी करने वाला आरोपी है खरगोन कोतवाली का निगरानी बदमाश, जिसपर पूर्व से चोरी एवं लूट के 14 अपराध है पंजीबद्ध।

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे ।

वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना सनावद पर पुलिस टीम ने अंतर जिला गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।

दिनांक 29.07.25 को फरियादी निवासी कासम कालोनी सनावद ने थाना सनावद पर बताया कि दिनांक 28.07.25 को मैं अपने परिवार के साथ बहार गया था, 28-29.07.25 की दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण जो पुरानी इस्तमाली कीमत 279088 रुपये व नगदी कुल 84000 रुपये कुल मसरुका 363088/- रूपये के चोरी कर लिए है । फरियादी द्वारा पूछताछ में कुछ अन्य आभूषण आदि के बारे में बताया जिनके बिल पूर्व में उनके पास नहीं मिल पाए थे ।

फरियादी की सुचना पर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 293/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।

सनावद शहर मे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल व एसडीओपी बडवाह अर्चना रावत व थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में थाना सनावद से पुलिस टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया व आसपास के क्षेत्र व सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए व मुखबिरों को भी सक्रिय कर घटना से जुड़ी जानकारी देने के लिए लगाया गया ।
पुलिस टीम ने उक्त चोरी के मामले मे आसपास के लोगों से चर्चा कर सीसीटीव्ही कैमरे मे दिख रहे संदिग्धों को चिन्हित किया व संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई गयी । इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर चिन्हित संदिग्धों कि जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया ।

परिणामस्वरूप पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त चोरी में अकलीम उर्फ भैय्यू का हाथ हो सकता है, जो आपराधिक प्रवृत्ति का होकर इस प्रकार की घटनाएँ करता रहता है । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल अकलीम उर्फ भैय्यू को अभिरक्षा में लिया गया व उससे चोरी की घटना के बारे में मनोवैज्ञानिक व बारीकी से पूछताछ करने पर उसने उक्त चोरी को करित करना स्वीकार किया ।

पुलिस के द्वारा आरोपी अकलीम उर्फ भैय्यू से चोरी किये सामान के बारे में पूछने पर अकलीम उर्फ भैय्यू ने अमीन उर्फ लखन, के माध्यम से सोने के जेवरात बेचने की जानकारी दी, प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल रवाना होकर अमीन उर्फ लखन को भी अभिरक्षा में लिया गया । अमीन उर्फ लखन ने पुलिस को बताया कि दिनांक 28.07.25 की रात्री में अकलीम उर्फ भय्यु द्वारा सनावद में सूने मकान का दरवाजे मे लगा ताला एवं नकूचा तोडकर घर में घुसकर सोने चादी के जेवरात चोरी किये थे, कुछ जेवरात व कुछ रुपये मेरे ससुराल गोगावा में है एवं दो कंगन, दो हार ग्राम पलसूद में मोबीन पिता तफज्जू को बेचा है जिसने उक्त सोने के जेवरात को गला दिया है ।

अमीन उर्फ लखन से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मोबीन पिता तफज्जू को भी अभिरक्षा में लिया गया व आरोपियों की निशानदेही पर नगदी 49390/-रुपये सोने व चांदी के आभूषण कुल मशरुका लगभग 14,00,000/- (चौदह लाख रूपये) को नियमानुसार विधिवत जप्त कर गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

इस प्रकरण में पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000/- रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

गिरफ्तार आरोपीयो का नाम

  1. अकलीम उर्फ भैय्यू पिता युसुफ खान उम्र 26 साल निवासी संजय नगर बिलाल मस्जिद के पास खरगोन हाल मुकाम शाहपुरा अनवारे मुस्तफा मस्जिद के पीछे गोगावा (मुख्य चोर)
  2. अमीन उर्फ लखन पिता समशेर मकरानी उम्र 32 साल निवासी पुलिस थाने के पीछे सिलावद जिला बडवानी (बिकवाने वाला)
  3. मोबीन पिता तफज्जू शेख उम्र 40 साल निवासी गरीब नवाज कॉलोनी पलसूद जिला बडवानी (सोना गलाने वाला)

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

  1. अकलीम उर्फ भैय्यू पिता युसुफ खान उम्र 26 साल निवासी संजय नगर बिलाल मस्जिद के पास खरगोन हाल मुकाम शाहपुरा अनवारे मुस्तफा मस्जिद के पीछे गोगावा
    क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
    1 .गोगावां 137/22 457,380 भादवि
    2 .गोगावां 534/23 457,380 भादवि
  2. गोगावां 06/24 457,380 भादवि
  3. गोगावां 10/24 457,380 भादवि
    5 .कोतवाली खरगोन 144/20 457,380 भादवि
    6 .कोतवाली खरगोन 469/19 457,380 भादवि
  4. कोतवाली खरगोन 95/20 457,380 भादवि
    8 .कोतवाली खरगोन 120/20 392 भादवि
  5. कोतवाली खरगोन 556/20 457,380 भादवि
    10 .कोतवाली खरगोन 565/20 457,380 भादवि
  6. कोतवाली खरगोन 584/20 457,380 भादवि
  7. कोतवाली खरगोन 585/20 457,380 भादवि
  8. कोतवाली खरगोन 591/20 457,380 भादवि
    14.सिलावाद (जिला बडवानी) 271/24 331(4), 305(ए) बीएनएस

उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी बडवाह अर्चना रावत व थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में सउनि राजेश दिनकर, सउनि संदीप कुशवाह, प्रआर. रविन्द्र चौहान, प्रआर. गंभीर मीणा, आर. विनोद गौड, आर. श्रीकृष्ण बिरला, आर. राजेश जायसवाल, आर. प्रताप, आर. जितेन्द्र कौरव, आर. संतोष डाबी थाना गोंगावा पुलिस टीम, साइबर सेल टीम खरगोन, एफएसएल टीम खरगोन एवं थाने का अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा