best news portal development company in india

अवैध हथियारों के संगठित अपराध मे लम्बे समय से फरार आरोपी पकड़ा गया।

SHARE:

इक़बाल खत्री 

   आरोपी की निशानदेही पर पुलिस द्वारा दी गई फैक्ट्री पर दबिश,

आरोपी खरगोन के थाना गोगावां, थाना भीकनगाँव एवं थाना बड़वाह पर दर्ज कई अपराधों मे चल रहा था फरार।

फरार आरोपी पर खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा किया गया था राशि 15,000/- रुपये का इनाम घोषित।

सिगनूर के जंगलो मे ड्रोन से कराई गई सर्चिंग मिले अवैध फायर आर्म्स बनाने के संसाधन।

आरोपी की निशानदेही पर फैक्ट्री से 04 नग देशी पिस्टल कीमत लगभग 1,00,000/- रुपये व अवैध फायर आर्म्स बनाने मे उपयोग की जाने वाली सामग्री जैसे बेरल व अन्य संसाधन कीमत लगभग 1,50,000/- रुपये की पुलिस ने की जप्त।

गिरफ्तारशुदा आरोपी लगातार संगठित अपराधों मे रहता है लिप्त, अन्य जिलों व राज्यों के लोगों से हो सकता है संबंध।

      खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने व अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । 

       उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक  मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  शकुंतला रुहल के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना बेड़िया व थाना बड़वाह की पुलिस टीम के द्वारा जिले के 03 अपराधों मे फरार चल रहे आरोपी राशि 15,000/- रुपये के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर फायर आर्म्स बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी कार्यवाही की गई है । 

       दिनांक 22.03.2025 को थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव को बुरहानपुर, बड़वानी और दिल्ली के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, जिले के 03 अपराधों मे फरार चल रहा आरोपी राजा उर्फ बाबु पिता तकदीरसिंह टकराना सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिग्नूर खंडवा के रास्ते से होकर निकलने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया जिनके निर्देशन मे थाना बड़वाह, थाना बैड़िया एवं चौकी बमनाला थाना भीकनगाँव को शातिर आरोपी को पकड़ने हेतु संयुक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । 

        वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर क्षेत्र मे एंबुश लगाया गया व लगातार पीछा कर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति को सिवना गुरडिया के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ मे आए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजा उर्फ बाबू बताया । आरोपी को थाने लाया गया व विधिवत प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया । आरोपी से पुलिस टीम के द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई जिसमे उसके फायर आर्म्स की तस्करी के नेटवर्क व संसाधनों के बारे मे भी पूछा गया जिसमे आरोपी ने ग्राम सिग्नुर के पास नदी किनारे उसके द्वारा बनाए फायर आर्म्स व फायर आर्म्स बनाने मे उपयोगी सामग्री जमीन के नीचे गाड़ कर रखना बताया । 

         प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल आरोपी के बताए स्थान पर रवाना किया गया, मौके पर ड्रोन कैमरा भी बुलाया गया व क्षेत्र की सर्चिंग कराई गई । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उसके बताए स्थान  से 04 नग देशी पिस्टल एवं हथियार बनाने की सामग्री 10 नग बैरल, 2 नग बड़ी संडसी, 05 नग रैती, हथौड़े, कटर, छैनी आदि कुल कीमत लगभग 2,20,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व आरोपी राजा उर्फ बाबु पिता तकदीरसिंह टकराना सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिग्नुर को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आरोपी का पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी । 

आपराधिक रिकार्ड

 राजा उर्फ बाबु पिता तकदीर सिंह सिकलीगर 

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 गोगावां 236/2024 25 ए आयुध अधिनियम 1959

2 भीकनगांव 318/2024 25 ए आयुध अधिनियम 1959

3 बड़वाह 733/24 25 (1-b) (a), आर्म्स एक्ट एवं धारा 111 बीएनएस

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलरामसिंह राठौर, थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव, थाना प्रभारी भीकनगाँव गुलाब सिंह रावत के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बमनाला उनि अमित पांवर, सउनि अजेश जायसवाल, सउनि कपिल अहिरवार, आरक्षक  राजीव गुर्जर, आरक्षित कैलाश सागरीय, आरक्षक अखिलेश,आरक्षक समीर, आरक्षक महिपाल, आरक्षक महिला स्वाति बेला, आरक्षक दिनेश जाटव, आर. सूर्या रघुवंशी, रवि यादव, दीपक तोमर, नितिन बोरासी, आशीष सिंह, मुकेश कुशवाह, विनोद जाटव, घनश्याम वर्मा, व सायबर सेल खरगोन से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *