best news portal development company in india

जन शिक्षा केंद्रों के प्राथमिक विद्यालयों में किया एफएलएन मेले का आयोजन

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

       खरगोन। 29 मार्च को कसरावद ब्लॉक के 15 जन शिक्षा केंद्रों के 260 प्राथमिक विद्यालयों में  एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। कसरावद बीआरसी राजाराम कान्दौडे ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ‘निपुण भारत’ पहल के माध्यम से 2027 तक पूरे देश में ‘बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कसरावद ब्लॉक के समस्त जनशिक्षकों के साथ शिक्षक साथी भी निपुण भारत के उद्देश्यों को साकार करने के लिए सतत प्रयासरत है। प्रतिमाह एप के माध्यम से बीआरसी, बीएसी एवं जनशिक्षक एफएलएन कक्षाओं का अवलोकन भी करते हैं।

     निपुण भारत के निर्देशों में पालकों और समुदाय की सहभागिता को अत्याधिक महत्व दिया जा रहा है। समुदाय और पालकों (विशेष रूप से माताओं) की भागीदारी के माध्यम से बच्चे दैनिक जीवन के क्रियाकलापों से घर पर भी प्रारंभिक साक्षरता और संख्या ज्ञान की बुनियादी अवधारणाओं को सीख सकते हैं। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए एफएलएन मेले का आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने और पालकों को इस प्रक्रिया में सहभागी बनाने के लिए जागरूकता लाने हेतु भी प्रयासरत है जिसकी नितांत आवश्यकता भी है।

 

      शासकीय प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेले का आयोजन दो चरणों में किया गया। पहला चरण 11 जनवरी को और दूसरा चरण 29 मार्च में सम्पन्न हुआ। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अलग-अलग स्टॉल बनाकर शारीरिक, बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *