best news portal development company in india

नशा मुक्ति और एंटी रैगिंग पर हुआ जागरूकता शिविर

SHARE:

 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

 खरगोन । देवी अहिल्या प्रायवेट आईटीआई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देवी अहिल्या के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन ने कहा कि नशा करना एक सामाजिक बुराई है। नशे की लत लगने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसलिए तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करें और अन्य लोगों को भी इसके दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।

    एंटी रैगिंग के बारे में न्यायाधीश ने कहा की रैगिंग के कारण किसी का नुकसान हो सकता है। किसी भी विद्यार्थी को शारीरिक या मानसिक रूप से परेशान करना भी अपराध है। कॉलेज कैंपस के अलावा भी यदि सीनियर विद्यार्थी किसी जूनियर विद्यार्थी को परेशान करता है तो भी यह रैगिंग माना जाएगा। विद्यार्थियों को इसकी शिकायत अपने कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी या पुलिस को करना चाहिए। कंवर तारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पल्लवी आचार्य ने महाविद्यालय में संचालित एंटी रैगिंग कमेटी की जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की कोई घटना हो तो विद्यार्थी कमेटी को इसकी शिकायत करे। लीगल एड डिफेंस काउंसिल निशा कौशल ने विधिक से और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री निधि पारे ने किया। आभार आईटीआई प्राचार्य अनिरुद्ध सिंह परिहार ने माना। इस अवसर पर डॉ प्रेरणा मांडलिक, पीएलवी दुर्गेश राजदीप, प्रो शाहबाज खान,प्रो सुनीता दुबे, आकांक्षा भगवते, शुभम वासुरे, श्रीमती चंदू पाटीदार, जयश्री पाटीदार, रविन्द्र सिंह रावत सहित फैकल्टी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 नशा मुक्ति की दिलाई शपथ 

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडलेश्वर में आयोजित नशा मुक्ति शिविर में सचिव न्यायाधीश सुश्री जैन ने नशा करने के बारे में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। डॉ राकेश पाटीदार ने कहा कि नशे से आपके सभी अंग प्रभावित होते है। नशा किसी भी रूप में हो वह शरीर के लिए नुकसानदेह होता है। डिप्टी चीफ रूपेश शर्मा ने विधिक सेवा की जानकारी दी। इस अवसर पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लीगल एड काउंसिल असिस्टेंट निशा कौशल, डॉ किरण वर्मा, डॉ डीआर कन्नौजे, डॉ सुरेश वर्मा, नरेंद्र पटेल,शरद पंवार, नर्सिंग ऑफिसर जूलिका पांडे, पुष्पा डेविड, शालिनी उईके, उर्मिला बामनिया, पीएलवी जाेजू मुरियाडन, दुर्गेश राजदीप सहित आमजन उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *