best news portal development company in india

जिले भर के जर्जर भवनविहीन स्कूल आँगनवाड़ीयों की सूची लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन

SHARE:

 

बिलाल खत्री

     अलीराजपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर शिक्षा की दृष्टि से पुरे देश मे सर्वाधिक पिछड़ा माना जाता है,जिसके कई कारण है जिसमे से प्रमुख है यहां की शिक्षा व्यवस्था स्कूल आँगनवाड़ियों की जर्जर हालत तो कई जगह भवनविहीन शालाये जो किसी झोपड़ी मे यां किराये के मकान मे संचालित की जा रही है बारिश आरही है और नया शिक्षा सत्र भी प्रारम्भ होने जा रहा है और स्कूलो की हालत जस की तस बनी हुई है।

       ये सब ध्यान रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा और साथियों द्वारा समाज के जागरूक लोगो ने पुरे जिले की स्कूलो आँगनवाड़ी भवन जिनकी हालत जर्जर है,छत टपकती यां गिर रही है,सरिये दिख रहे है की फोटो वीडियो बुलवाकर उसकी सूची बनाई गयी।

करीबन 100 स्कूल आँगनवाड़ी की हालत खराब है जहां नन्हे बच्चों का बैठना काफी मुश्किल है

   और बारिश मे जान जोखिम डालकर बैठना होता है पानी के बीच बैठे बच्चे और कई बार गिरती छतो से जान का खतरा बना रहता है ऐसे मे कल को बड़ी दुर्घटना न घटित हो इसलिए आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन मय सूची सौपकर बारिश पूर्व उक्त सभी स्कूलो की मरम्मत करवाने और स्वीकृत भवनो पर कार्य शुरू करवाने की मांग की।

    सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा का कहना है की विगत 3-4 सालो से हम बारिश पूर्व आवेदन देकर संबधित विभाग को स्कूल आंगनवाड़ी की स्थिति से अवगत करवाते ही आये है लेकिन विभाग के जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहे।

   ऐसे मे बारिश मे बड़ी घटना घटित होने का डर बना रहता है और बच्चों के लिए अनुकूलित वातावरण न होने से बच्चे और पालक एडमिशन मे रूचि नही दिखाते।

*शहर के आसपास के लोग तो नीजी स्कूलो मे एडमिशन करवा लेते है* 

लेकिन गरीब और दूरस्थ क्षेत्र मे स्थित आदिवासीयों के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे है जिसका मुख्य कारण शिक्षा की बदहाल व्यवस्था है यहां की कई स्कूलो मे पानी पिने की व्यवस्था नही है तो कई जगह शौचालय तक उपलब्ध न होना विभाग के अला अधिकारियो की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर तपिश पांडे पहुंचे जिन्हे ज्ञापन सौपकर जल्दी ही उचीत कार्यवाही की मांग की साथ ही जिम्मेदार ऐसे शिक्षा अधिकारी जो इस कार्य मे लापरवाही कर रहे है उन्हें भी सख्त निर्देश देने अथवा कार्यवाही करने की मांग की।

इस दौरान आशा कार्यकर्ताओ द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर प्रोत्साहन राशी विगत तीन माह से न मिलने की भी शिकायत कर जल्दी ही प्रदान करवाने की मांग कर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे आदिवासी समाज जिला आयोजन समिति जिलाध्यक्ष मालसिंह तोमर,तरुण मंडलोई, सुमसिंह रावत,धनसिंह कनेश मजदूर संघ जिला पदाधिकारी,मंजुला लोहार जिलाध्यक्ष,माया बामनिया,सूरेश सेमलिया,प्रणव बघेल,अजमेर भींडे,सालम सोलंकी,विजय बामनिया,विक्रम चौहान सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *