best news portal development company in india

खरगोन जिले में चार स्थानों पर 32 किमी लंबाई के बायपास निर्माण का कार्य प्रगति पर

SHARE:

फाइल फोटो

इक़बाल खत्री 

                बायपास निर्माण के लिए 467.93 करोड़ रुपये की मिली है मंजूरी

            खरगोन।  जिले के नगरीय क्षेत्रों में आवागमन का दबाव कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 मार्च 2023 को 04 स्थानों पर 32 किमी बायपास निर्माण के लिए 467 करोड़ 93 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के प्रयासों से खरगोन जिले को यह सौगात मिली है। लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग इंदौर द्वारा बायपास निर्माण का कार्य किया जा रहा है। 

लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग इंदौर के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि कसरावद, सैलानी, खरगोन एवं बिस्टान में टू-लेन विथ पेव्हड शोल्डर्स में 10 मीटर चौड़ाई के बायपास निर्माण के लिए कुल 467 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से 11.90 किमी लंबाई का कसरावद बायपास, 2.10 किमी लंबाई का सैलानी बायपास, 15.95 किमी लंबाई का खरगोन बायपास एवं 2.00 किमी लंबाई का बिस्टान बायपास निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन बायपासों में कुंदा नदी पर मेजर ब्रिज का निर्माण एवं 09 अन्य माइनर ब्रिजों का निर्माण शामिल है। बायपास निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध होते ही 31 दिसंबर 2024 से निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले के इन 04 स्थानों पर बायपास निर्माण का कार्य लगभग 20 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। बायपास निर्माण का कार्य 30 जुलाई 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बायपास निर्माण कार्य प्रारंभ होने के उपरांत क्षेत्रीय अधिकारी, भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भोपाल के निर्देश के अनुसार खरगोन बायपास का 6.3 किमी. हिस्सा जो रा.रा. कं.-347-बी खण्डवा खरगोन-जुलवानिया मार्ग का हिस्सा भी है एवं जिसका निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाना स्वीकृत किया गया है, 25 मार्च 2025 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की इकाई खण्डवा को हस्तांतरित किया गया है। यह हिस्सा खरगोन कसरावद मार्ग एवं खण्डवा खरगोन मार्ग के मध्य का है। इस निर्माण के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इकाई खण्डवा द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 

खरगोन जिले में इन 04 स्थानों पर बायपास मार्ग बन जाने से भारी वाहनों को शहरों में नहीं आना पड़ेगा। इससे शहरों में यातायात का दबाव कम होगा और दुर्घटनाएं भी कम होगी। बायपास के बनने से आमजन को आवागमन की अच्छी सुविधा सुलभ हो जाएगी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *