best news portal development company in india

झिरन्या में तालाब कार्यों का निरीक्षण, अवनि ग्रामीण एप की समीक्षा की

SHARE:

 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

     खरगोन। नीति आयोग की सहभागी संस्था एटीसी चन्द्रा फाउंडेशन के असिस्टेंट मैनेजर हीरलचंद मारू द्वारा 4 जून को झिरन्या ब्लॉक में तालाबों के गहरीकरण एवं पुनरुद्धार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री मारू ने विभिन्न स्थलों पर जाकर कार्य की गुणवत्ता, प्रगति तथा संसाधनों के समुचित उपयोग की समीक्षा की। निरीक्षण के पश्चात श्री मारू ने सभी साइड सुपरवाइज़रों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अवनि ग्रामीण एप पर दर्ज की जा रही जानकारियों की विस्तृत समीक्षा की।

     इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि एप के माध्यम से तालाबों से संबंधित खुदाई, मृदा निकासी, गहराई और जियो-टैगिंग जैसी जानकारियों की नियमित, सटीक और समयबद्ध प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भौतिक कार्यों और डिजिटल रिकॉर्ड में समन्वय अत्यंत आवश्यक है, जिससे पारदर्शिता, जवाबदेही और परिणामों की प्रभावशीलता बनी रह सके।

     जिला पंचायत के तकनीकी सहायक नीरज अमझरे ने बताया कि झिरन्या ब्लॉक में जल संसाधनों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ महेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक यंत्री मुन्नी चौहान तथा आकांक्षी ब्लॉक फेलो साक्षी राठौर सहित सभी उपयंत्री उपस्थित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *