best news portal development company in india

दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस का नर्सिंग घोटाले को लेकर विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने दिया आवेदन…

SHARE:

 भोपाल / मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को चारों तरफ से घेर रही कांग्रेस ने आज थाना अशोका-गार्डन में मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया।

प्रभात चौराहे पर कांग्रेस के हज़ारों कार्यकर्ता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में जमा होकर पैदल-मार्च करते हुए थाना अशोका-गार्डन पहुँचे जहाँ पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं को थाने के कुछ दूरी पर रोक लिया पुलिस की सख्ती के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण ज़मीन पर ही बैठ प्रदर्शन करने लगे इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाला एक बहुत बड़ा घोटाला है और ये घोटाला तत्कालीन चिकित्सा-शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा किया गया है मंत्री ने 4 लाख छात्रों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है इन बच्चों की लड़ाई कौन लड़ेगा इनकी लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है और कांग्रेस मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर दर्ज करने की माँग कर रही है जीतू पटवारी ने थाना अशोका-गार्डन पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा पुलिस-प्रशासन भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही है। इसके बाद थाना-अशोका गार्डन में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे और आरिफ मसूद ने मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया पुलिस ने आवेदन लेते हुए जाँच करने का आश्वासन दिया।

कांग्रेस के इस प्रदर्शन के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता भी सामने आ गए थे विश्वास सारंग समर्थक कार्यकर्ता अपने हाथों में जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे के कट-आउट लिए थे और उनके खिलाफ कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे भाजपा के कार्यकर्ताओं में अधिकतर महिलाएं शामिल थी दोनो पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे एवं कट-आउट एक-दूसरे पर फेंक रहे थे मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर दर्ज करवाने राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, मनोज शुक्ला, आसिफ जकी के साथ ही सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *