कुक्षी (निप्र ) मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन तहसील कुक्षी के सदस्यो दुवारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को कोलकाता के युवा महिला चिकित्सक के साथ सामुहीक दुष्कर्म एवं बर्बरता पूर्ण हत्या करने के विरोध मे संगठन के सभी चिकित्सक द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन तहसीलदार सहदेवे मोर्य को दिया ज्ञापन का वाचन डॉ श्रीमति अनुभुती ( अलावा)चौहान दुवारा किया गया ज्ञापन मे महामहीम राष्ट्रपती से मांग की गई की दोषियो को शिघ्र गिरफ्तार कर फाँसी की सजा दि जाय इस अवसर पर डॉ ओपी गुप्ता, डॉ डी एन रॉय , डॉ चन्द्रेश जैन , डॉ अरविन्द पाटीदार ,डॉ अभिषेक रावत , डॉ निर्मल कुमार पाटीदार, डॉ संगिता पाटीदार, डॉ श्रीमति शितल पटेल , डॉ रेखा राठौर , डॉ डिंपल राठौर , डॉ श्रीमति संजु अलावा डॉ मनोज पाटीदार , डॉ रोहीत गुप्ता , डॉ ललीत पाटीदार , डॉ अतुल वडनेरे , डॉ रविन्द्र पाटीदार , डॉ अतुल अग्रवाल , डॉ रोहीत गुप्ता (डेंटिस्ट ) डॉ राजेन्द्र प्रजापती , डॉ निलेश पाटीदार , डॉ राजेन्द्र मुलेवा ,डॉ राजेश पाटीदार डॉ सुनिल सेप्टा आदि उपस्थित थे
मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन तेहसील कुक्षी ने ज्ञापन सोपा
Related Posts
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी शुरू,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लिया पीएम मित्रा पार्क का जायजा
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री धार, 6 अगस्त 25/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 अगस्त को धार जिले में प्रतावित आगमन की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम…
कुक्षी कब्रिस्तान में मुस्लिम समाजजनों ने किया पौधारोपण
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्रीकुक्षी – पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से कुक्षी के कब्रिस्तान परिसर में मुस्लिम समाजजनों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजजनों ने विभिन्न…