best news portal development company in india

थाना बखतगढ़ पुलिस ने अवैध गोवंश से भरी पिकअप जप्त की

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को जिले में अवैध रुप से गौवंश का परिवहन करने वालों के विरुदध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के दिशा निर्देशन में व अति. पूलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल एवं एसडीओपी.  अश्विन कुमार  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी आशा बामनिया के द्वारा त्वरीत टीम गठीत कर तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । 

घटना का संक्षिप्त विवरण :-

 दिनांक 31/8/24 को पुलिस टीम को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि ग्राम किलोड़ा की नदी पर बोलेरो पिकअप फंसी हुई हैं जिसमें अवैध रुप से गोवंश (कैड़े) ठूस – ठूस कर  भरे हुए है । उक्त वाहन का वाहन चालक, वाहन के नदी पानी में फंसने के कारण वाहन को वही छोड़कर भाग गया हैं । टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पंहुच कर JCB एवं ग्रामीणों की सहायता से वाहन को नदी से बाहर निकलवाया गया । वाहन में 08 नग गौवंश (कैड़े ) थे जिसमे से 07 नग जिन्दा बाहर निकाले गये एवं 01 नग कैड़ा मुत अवस्था मे पाया गया । *08 नग कैड़ों की अनुमानित कीमत 80000 व पिकअप महिन्द्रा बोलेरो की कीमत 8 लाख कुल  कीमत 8 लाख 80 हजार रुपये होने से महिन्द्रा पिकअप सफेद बोलेरो इंजन न. TTP4M2584 चैचिंस न. MA1ZN2TTKR5A14138 के अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 4,6,9, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा 11 (घ) पशू क्रूरता अ्धिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।* उल्लेखनीय है कि गत 03 माह में थाना बखतगड़ अवैध गौवंश परिवहन के विरुद्ध तीसरी कार्यवाही की है .

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *