best news portal development company in india

थानसिंह मायडा सर हुए सेवानिवृत्ति ,शिक्षकों ने दी विदाई

SHARE:

 

बिलाल खत्री

बड़ी खट्टाली। ग्राम छोटी खट्टाली में  थानसिंह मायडा गरीब आदिवासी परिवार में जन्म हुआ। मायडा ने अपने शिक्षकीय दायित्व को अप्रेल 1981 में कट्ठीवाड़ा ब्लाक के सोरवा से शुरू किया। शिक्षक के रूप शासकीय सेवा में ज्वाईनिग होने के बाद  घटवानी जोबट पलासदा ओर 31,08,2024 को वासक्ला फलिया खट्टाली में सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह में ग्राम सरपंच चेनसिह डावर, संकुल प्राचार्य कुंवरसिंह धार्वे ,जगदीश परवाल,राजेन्द्र चमका, दौलत चौहान,सस्तिया सर, मसानिया सर, विक्रम सर, छगन सिंह कलेश, जनशिक्षक प्रदीप मंडलोई, भिंडे सर, विजय डावर, श्रीमती संगीता भिंडे, श्रीमती रोशनी चौहान,श्रीमती चम्पा मंडलोई,श्रीमती संगीता डुडवे,दिलीप मायडा,श्रीमती रंजना डुडवे ,दिनेश सेन संजय राठौड़,परिवार के सभी सदस्यों व स्कूली बच्चों, ग्राम के कई लोगो ने फूलमाला पहनाकर पूरे सम्मान से थानसिंह मायडा को विदाई दी। सभी के द्वारा मायडा सर के कार्यकाल को सराहा गया व शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी हमेशा याद  रखा जाएगा।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता भिंडे द्वारा किया गया व कार्यक्रम में आये अतिथियों  का आभार प्रर्दशन संदीप परवाल द्वारा व्यक्त किया गया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *