best news portal development company in india

बर्थ वेटिंग प्रसव प्रतीक्षा कक्ष का किया गया शुभारंभ

SHARE:

उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व भर्ती कर की जाएगी देखभाल

इक़बाल खत्री

खरगोन । प्रदेश में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा समस्त जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बर्थ वेटिंग प्रसव प्रतीक्षा कक्ष का शुभारंभ किया गया। जिला चिकित्सालय खरगोन में बर्थ वेटिंग रूम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी द्वारा किया गया। इस संपूर्ण सुविधा वाले कक्ष में गर्भावस्था के अंतिम माह में प्रसव पूर्व उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भर्ती कर उनकी संपूर्ण देखभाल की जाएगी। 

 जिसमें उन्हें प्रतिदिन स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा मेडिकल चेकअप, जरूरी जांच, दवाइयां, भोजन, नाश्ता एवं अन्य सुविधा निशुल्क प्रदाय की जाएगी। साथ ही प्रसूता महिला के साथ रुकने वाले परिजन को भी निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहन सिंह सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉक्टर अमर सिंह चौहान, आरएमओ डॉक्टर धीरेंद्र सोनी, मेटरनिटी विंग इंचार्ज डॉ. इंदिरा गुप्ता, सहायक प्रबंधक अजमेर सिंह ओहरिया, क्वालिटी नोडल प्रतीक पांजरे, मैट्रन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *