best news portal development company in india

आनंद सभा मनोरंजक गतिविधियों का छात्र-छात्राओं ने आनंद लिया

SHARE:

 

इक़बाल खत्री

खरगोन । मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के द्वारा आनंद गतिविधियों के तहत 07 अक्टूबर को सीएम राईज हायर सेकंडरी स्कूल बिस्टान में कक्षा 9वीं, 10वीं के छात्र छात्राओं के बीच आनंद सभा का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद केबी मंसारे ने आनंद विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी दी। शासन ने इस सत्र से सम्पूर्ण प्रदेश में सीएम राईज शालाओं में आनंद सभा पाठ्यक्रम लागू किया है। जिसमें मनोरंजनक गतिविधियों के साथ जीवन जीने की कला, तनाव मुक्त होकर सकारात्मक दिशा में बेहतर परिणाम के लिए बताया। 

शांत समय मौन की ताकत, 30 सेकंड की ताली बजाने की गतिविधियों से छात्राओं ने खूब आनंद लिया। स्वयं की अंतरात्मा की आवाज पहचानने, क्रोध पर नियंत्रण और असफलता से भी अनुभव तजुर्बा की घटनाओं को समझा। जीवन में आनंद का घटना, बढना और लक्ष्य तय करने, समय का प्रबंधन, विभिन्न विधियों से छात्राओं ने स्वयं अनुभव कर कहा। इस तरह का कालखंड रोज पढ़ने को मिलें तो बहुत अच्छा लगेगा। रक्त परिसंचरण तंत्र धमनी, शिरा की कार्य पद्धति समझाने पर छात्राओं ने खूब हंसी के ठहाके लगाये। इस अवसर पर शिक्षक जगदीश क्षेत्रे, ओमप्रकाश भालसे ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *