best news portal development company in india

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण विशेष कैंप का आयोजन, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया निरीक्षण

SHARE:

कार्य में लापरवाही करने पर की जाएगी कार्यवाही– कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर

बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिले में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य इस दौरान किया जा रहा है।

निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति को देखने एवं कार्य में अपेक्षित तीव्रता लाने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार विशेष कैंप का आयोजन 16 एवं 17 नवंबर को किया जा रहा है।

वास्तविक स्थिति को जानने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अलीराजपुर के सर प्रताप विद्यालय, कन्या विद्यालय, बहरपुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीराजपुर के 10 केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति को जाना। इसके साथ ही हरसवाट एवं लक्ष्मणी ग्राम में स्थित केंद्रों का भ्रमण कलेक्टर डॉ बेडेकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे ने किया। 

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पूरे जिले की प्रगति की समीक्षा की और बोरखड केंद्र  सहित अन्य केंद्रों में पाई गई धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी केंद्र एवं संबंधित बीएलओ लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहते है उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के द्वारा प्रयास किया जा रहा की सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ लिए जाए ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने अधिकार से वंचित न हो। 

निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने किया विद्यालय का भ्रमण, बच्चों से की बातचीत

 

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बहारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शौचालय, मिड डे मील भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति एवं अन्य सुविधाओं का निरक्षण किया। बच्चों से बात करते हुए उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें गणवेश एवं पुस्तके समय पर उपलब्ध हो रही है या नहीं, आवागमन में कोई परेशानी तो नहीं आ रही।उन्होंने बच्चों से बात करते हुए जाना कि क्या बच्चों ने कभी रेल यात्रा की या नहीं। इस पर विद्यालय के कुछ बालक बालिकाओं ने कहा कि उन्होंने नहीं की, जिसपर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय के बच्चों के लिए इस प्रकार की स्कूल ट्रिप की व्यवस्था की जाए, जिससे वे बाहरी वातावरण को देख कर सीख सके, साथ ही अपने पर्यावरण को करीब से जान सके। 

जंगल सफारी की बात सुनकर बच्चों के मन में उत्साह का संचालन हुआ। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि शासन द्वारा आपके सर्वांगीण विकास के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे है, आपका काम है आप प्राप्त शिक्षा को ग्रहण करे एवं अपने जीवन में अच्छा मुकाम पाकर, माता पिता, अपने ग्राम, अपने जिले एवं प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन करे।

कलेक्टर डॉ बेडेकर के साथ इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

प्राकृतिक संपदा संरक्षण और जागरूकता पर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित हुआ

अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा प्राकृतिक संपदा संरक्षण एवं उसके प्रति जागरूकता को लेकर वृहद कार्यशाला और कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वय से आयोजित किया गया l कार्यक्रम में जहां बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे वही जनप्रतिनिधि और कृषि वैज्ञानिको के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे राष्ट्रीय पादप अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली के द्वारा आदिवासी उप योजना के तहत आयोजित महत्वपूर्ण कार्यशाला में स्थानीय बीजों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु कृषक बहने एवं किसान भाइयों को जागरूक किया गया l 

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नगर सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत, जनप्रतिनिधि  जयपाल खरत, जिला पंचायत सीईओ  प्रखर सिंह, एसडीएम जोबट  अर्थ जैन के विशेष आतिथ्य में आयोजित कार्यशाला में 200 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया  l 

नई दिल्ली से के अनुवांशिक संस्थान से कार्यक्रम में पहुंचे डॉ दिनेश प्रसाद सेमवाल, डॉ ओमप्रकाश धारीवाल और डॉ साधना मौर्य ने किसानों को कार्यक्रम के संबंध में जहा तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई वही मुख्य अतिथियों को भी राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली के प्राकृतिक संपदा संरक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया l 

कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राकेश यादव ने स्थानिक कृषकों को बीज संरक्षण और कम लागत में किस तरह से प्राकृतिक खेती लाभप्रद होती है इस पर जानकारी दी l  

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री  चौहान ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें प्राकृतिक खेती के साथ पशुपालन किस तरह से आय में वृद्धि करता है इस पर विशेष रूप से समझाइश दी गई l वही नशा मुक्ति के साथ ताजी सब्जियां लगाने दूध उत्पादन का व्यवसाय करने पर पर भी जागरूक किया गया lजनप्रतिनिधि  जयपाल खरत ने क्षेत्र के किसानों  कैसे सब्जियों और फसल का उचित मूल्य मिल सकता है इस पर विस्तार से जानकारी दी l 

जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र में कृषिगत कार्यों से अधिक किसानों के साथ जोडे जाने पर जोर दिया तथा उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अधिक से अधिक ऐसी तकनीक जिसमें कम लागत में किसानों को अधिक लाभ मिले इस पर समझाइश देने की बात भी कही l उन्होंने मोटे अनाज की खेती पर हो रहे काम पर भी किसानों से चर्चा की l उन्होंने कहा कि मोटे अनाज/ श्री अन्न के क्षेत्र में जिले में बहुत संभावनाएं है।कार्यक्रम में कृषकों ने अपने स्थानीय बीज प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया था जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा किया गया इस अवसर पर किसानों को खेती में उपयोगी सामग्री का वितरण भी विशेष रूप से किया गया ।कार्यक्रम में डीडीए कृषि विभाग  सज्जन सिंह चौहान  आत्मा परियोजना के  दादू सिंह मौर्य के साथ डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर मिरेकल मिलेट की टीम भी उपस्थित थी l

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *