best news portal development company in india

22 बार के ग्रेंड-स्लैम विजेता राफेल नडाल ने टेनिस को किया अलविदा…

SHARE:

 स्पेन / महान टेनिस खिलाड़ी और लाल बजरी का बादशाह के नाम से मशहूर राफेल नडाल ने अपने सुनहरे और लंबे टेनिस कैरियर को विराम देते हुए सन्यास ले लिया है डेविस कप में लगातार 29 मैच जीतने वाले राफेल नडाल ने पहली बार हारने के साथ ही टेनिस को अलविदा कह दिया डेविस कप के क्वार्टर-फाइनल में 80वी रैकिंग के नीदरलैंड के खिलाड़ी से 6-4 6-4 से हार गए थे।

स्पेन के राफेल नडाल ने अपने टेनिस कैरियर में 22 ग्रैंड-स्लैम खिताब जीते है, सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज़्यादा 24 ग्रैंड-स्लैम खिताब जीते है वही रोजर फेडरर ने 20 खिताब अपने नाम किए है राफेल नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है लाल बजरी क्ले-कोर्ट में खेले जाने वाला फ्रेंच-ओपन को राफेल नडाल ने सबसे ज़्यादा 14 बार जीता है लगभग डेढ़ दशक तक नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल की त्रिमूर्ति टेनिस जगत पर छाई हुई थी टेनिस के सारे बड़े ख़िताब इन तीनो के खाते में आते थे और इन तीनो ने पिछले 15 सालों में टेनिस में अपनी बादशाहत कायम की थी तीनो के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और उनके बीच कड़े मुकाबले खेले जाते थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *