best news portal development company in india

औद्योगिक विकास की दिशा में बढ़ती रफ्तार

SHARE:

 


कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में अहम बैठक

सरदारपुर और रायण में विकसित होंगे औद्योगिक क्षेत्र, 135 इकाइयों का होगा विस्तार

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

      धार जिले के औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सरदारपुर एवं पीथमपुर (रायण) क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

    बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उपलब्ध भूमि पर आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक औपचारिकताओं के पश्चात नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जा सकते हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि भूमि हस्तांतरण, सिंचाई, पेयजल, सड़क, विद्युत आदि से संबंधित विभाग आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें, ताकि विकास की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

भूमि हस्तांतरण और इकाइयों की संख्या

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के जीएम सुनील त्रिपाठी एवं प्रबंधक नवीन शुक्ला द्वारा बताया गया कि सरदारपुर में 8 हेक्टेयर तथा रायण क्षेत्र में 14 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक उपयोग हेतु हस्तांतरित की जा चुकी है। इन क्षेत्रों में कुल 135 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।

प्रस्तुति और संभावनाएं

बैठक में मैनेजर नवीन शुक्ला द्वारा एक पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रस्तावित उद्योगों, आवश्यक अधोसंरचनात्मक सुविधाओं, संभावित निवेश, पर्यावरणीय प्रभाव और भविष्य की विस्तार योजनाओं की जानकारी साझा की गई।

नए प्रस्तावित सेक्टर

   बैठक में पीथमपुर क्षेत्र के सेक्टर नं. 3 को औद्योगिक उपयोग हेतु विस्तारित करने, बायोफार्मा पार्क, टेक्सटाइल क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स हब और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर जैसे अत्याधुनिक प्रस्तावों पर भी विचार किया गया। इसके लिए लघु उद्योग भारती से प्राप्त सुझावों को शामिल करते हुए आपसी सहमति के पश्चात कार्य करने लिए निर्देशित किया गया।

भागीदारी और समयसीमा

   कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना को निर्धारित समयसीमा में क्रियान्वित किया जाए और सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी व जनहितकारी हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ स्थानीय जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि यह पहल जिले में निवेश को आकर्षित करने के साथ-साथ रोजगार सृजन और स्थानीय उत्पादकता को भी बढ़ावा देगी।

उपस्थित विभाग

बैठक में लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा, वन, पर्यावरण, उद्योग विभाग एवं एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास न केवल निवेश को आकर्षित करेगा, बल्कि रोजगार और स्थानीय उत्पादकता को भी बढ़ावा देगा।

श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. भोपाल में प्रवेश हेतु पंजीयन 31 मई  तक

      धार 22 मई 2025/ श्रम पदाधिकारी धार ने बताया कि श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. भोपाल में संचालित 8 ट्रेडों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रवेश प्रक्रिया कौशल विकास विभाग के डीएसडी पोर्टल पर होगी। नए सत्र के लिए आवेदक www.dsd.mp.gov.in पर पंजीयन 31 मई 2025 तक कर सकते है। इस संस्था में संचालित ट्रेड तकनीशियन मेकाट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन, सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट दो वर्षीय पाठ्यक्रम है। इसी प्रकार फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाईन एण्ड डेकोरेशन, आईओटी स्मार्ट सिटी, वेल्डर एक वर्षीय पाठ्यक्रम है। इन व्यवसायों में वेल्डर के लिए प्रवेश योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है। शेष सभी सात पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत श्रमिक एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्य श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय व्यवसाय में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय श्रम पदाधिकारी नागचंद्रेष्वर मार्ग मांडव लिंक रोड धार में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *