best news portal development company in india

नवीन व्यावसायिक शिक्षा में पढ़ाई के साथ हुनर का विकास भी

SHARE:

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

    खरगोन। नवीन व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत सांदीपनी विद्यालय बिस्टान में सत्र 2024-25 में व्यावसायिक पाठ्यक्रम ब्यूटी एंड वैलनेस तथा आईटी में 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की 01 मई से 23 मई तक 20 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग कराई गई। ऑन जॉब ट्रेनिंग के तहत छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक संस्थानों में काम सिखाया गया, जिससे उनके हुनर व कार्य क्षमता का विकास हुआ।

 

संस्था प्राचार्य बलराम भंवर, प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश भालसे एवं जितेंद्र चौहान की सहमति एवं मार्गदर्शन में वीटीपी ओरियन एजूटेक प्राइवेट लिमिटेड की देखरेख में व्यावसायिक प्रशिक्षका श्रीमती रजनी पाटिल की देखरेख में ब्यूटी एवं वैलनेस की छात्राओं को श्रेया ब्यूटी पार्लर बिस्टान की संस्था प्रमुख श्रीमती पूजा तिरोले द्वारा छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग के तहत प्रतिदिन पार्लर संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई एवं पार्लर संबंधित कार्य सिखाया गया। ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग वीटीपी द्वारा वीडियो कॉलिंग से की गई तथा ओरियन एजुटेक के राज्य समन्वयक  वित्तुम दुबे द्वारा श्रेया ब्यूटी पार्लर बिस्टान तथा विद्यालय में पहुंचकर ऑन जॉब ट्रेनिंग का निरीक्षण किया। 

वीटीपी लर्ननेट स्किल्स की देखरेख में व्यावसायिक प्रशिक्षक अजय पाटीदार के मार्गदर्शन में संस्था विनायक कम्प्यूटर के संस्था प्रमुख नीरज गोले द्वारा छात्र-छात्राओं को डाटा एंट्री, इंटरनेट, ऑफिस वर्क संबंधित कार्य सिखाए गए। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि नवीन व्यावसायिक शिक्षा का उद्देश्य है, छात्र-छात्राओं के कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनाना। ब्यूटी एवं वैलनेस की व्यावसायिक प्रशिक्षका श्रीमती रजनी पाटिल द्वारा बताया गया कि व्यवसायिक विषय से विद्यार्थीयों के हुनर का विकास होता है, जिसे मन लगाकर पढ़ा जाए तो हुनर सिखाने वाले से अधिक हुनरमंद बन सकता है। प्राचार्य एवं सांदीपनी विद्यालय परिवार सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *