धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
वर्ष 2023 में कुक्षी पुलिस एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में बारिया थाना गंधवानी क्षेत्र के कुख्यात आर्म्स स्मगलर ईश्वर सिंह सिकलीगर को पकड़कर उससे भारी मात्रा में आर्म्स जप्त किए थे, ईश्वर की गैंग में शामिल 7 अन्य आरोपी भी बाद में कुक्षी पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार हुए थे । इस मामले में 4 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जो पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी प्रकाश पिता प्रधान सिंह छाबड़ा 40 साल एवं दलवीर उर्फ बल्लू पिता मंगल छाबड़ा उम्र 48 साल दोनों निवासी बारिया थाना गंधवानी, कुक्षी बस स्टैंड के आसपास घूम रहे हैं जो टीम ने साइबर टीम के सहयोग से दोनों को अरेस्ट कर लिया है, दोनों से पूछताछ के उपरांत आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है । पुलिस अधीक्षक धार ने उनकी गिरफ्तारी के लिए ₹10–10 हजार का इनाम घोषित किया था।
टीम में शामिल
टीआई राजेश यादव, उप निरीक्षक जगदीश सोलंकी, हुकुमचंद पिपलिया, उप निरीक्षक प्रशांत गुंजाल ,प्रधान आरक्षक बलराम, प्रमोद,नितिन,प्रशांत, रोहित, भानु प्रताप






