बिलाल खत्री
आलीराजपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह NCSAM-2025 के तहत आज PG कॉलेज ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों के बीच एक खास कार्यक्रम किया गया जहाँ सायबर सुरक्षा और ट्रैफिक अवेयरनेस, दोनों का शानदार संगम देखने मिला।
भारत सरकार के I4C के निर्देशन में चल रहे इस अभियान को
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के नेतृत्व और अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में
जिलेभर में जोश के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम में सायबर सेल टीम के प्रआर. दिलीप चौहान, आर.42 राहुल और यातायात थाना से सउनि. धमेन्द्र सोमवंशी ने विद्यार्थियों से जुड़कर बताया कि सायबर ठगी, ओटीपी शेयरिंग, फेक लिंक, बैंकिंग फ्रॉड जैसी बातें कैसे एक पल में बड़ा नुकसान करा सकती हैं।
सायबर अलर्ट रहो एव शिकायत करें,www.cybercrime.gov.inया कॉल करें: 1930
सड़क पर स्मार्ट बनो सीट बेल्ट, हेलमेट, और नियमों का पालन सुरक्षित कल,यह पहल सिर्फ जानकारी नहीं, बल्कि एक संवेदनशील नागरिकता की शुरुआत है जहाँ युवा डिजिटल और ड्राइविंग दोनों में जिम्मेदार बनें।






