धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में टाइम लिमिट (टीएल) बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के समाधान की स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से सीधे बात करें और उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि फोर्स क्लोज की कार्यवाही केवल तथ्यों के आधार पर ही होनी चाहिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सेवा पर्व कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग स्वयं एसडीएम स्तर से की जाए, ताकि योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंच सके।
कलेक्टर ने सभी विभागीय कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सबसे स्वच्छ कार्यालय को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उस कार्यालय को नकद पुरस्कार और सेवा पुस्तिका में विशेष उल्लेख का लाभ मिलेगा।कलेक्टर ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य कर जिले की प्रशासनिक छवि को और सशक्त बनाया जाए।