खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । जिले में पर्यटन विभाग द्वारा फिट इंडिया मिशन के तहत ‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’ थीम पर ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर भव्या मित्तल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एसडीएम कार्यालय से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर तिराहा होते हुए डीआरपी लाइन में समाप्त हुई। आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश सिंह, खेल अधिकारी पवी दुबे, डीएटीसीसी नीरज अमझरे, सहायक आयुक्त जनजातीय विकास इकबाल आदिल हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, जिला योजना समन्वयक खेमराज सेन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें स्कूली विद्यार्थी, जिला पुलिस बल, जिला प्रशासन और स्पोर्ट्स क्लब के प्रतिनिधि थे।