बिलाल खत्री
बड़वानी ग्राम कठोरा में 19 सितम्बर को बैंकिंग समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया आंचलिक कार्यालय धार रवींद्रनाथ सरकार, जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया संदीप अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बड़वानी गिरधारीलाल पटेल एवं आरसेटी निर्देशक संजू बरवरे एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
अग्रवाल जी द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाए के विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। आंचलिक प्रबन्धक सरकार द्वारा ईकेवायसी की महत्ता बताते हुए इसके अभाव में बीमा, पेंशन, सब्सिडी जैसी सहायताओं में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया । साथ ही साथ प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत मिलने वाले फायदे अवगत कराते हुए साइबर सुरक्षा तहत ग्रामीण को जागरूक किया गया एवं ओटीपी किसी के साथ साँझा ना करने की, संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करने की शपथ ग्रहण करवाई ।
आरसेटी निर्देशक द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित आरसेटी की निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। आयोजन का संचालन यश सेठी द्वारा किया गया।