best news portal development company in india

23 सितंबर से 28 सितम्बर तक जिले के 13 मंडलों में निकलेगी मां आराधना पद यात्रा

SHARE:

तैयारियों को लेकर मंडलों में हो रही बैठके

बिलाल खत्री
आलीराजपुर। भक्ति और उपासना का महापर्व नवरात्रि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला आलीराजपुर द्वारा जिले के समस्त 13 मंडलों में मां आराधना पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। उक्त यात्रा प्रत्येक मंडल में निकाली जाना है इसके तहत मंडल के आसपास के दस या उससे अधिक किमी की दूरी वाले माता मंदिरों में पैदल यात्रा कर माता को चुनरी अर्पण की जाएगी। यात्रा का नेतृत्व केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान करेगे। भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल ने बताया कि मां आराधना पद यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी फसल का उत्पादन है यात्रा के माध्यम से मातारानी से क्षेत्र के लिए आशीर्वाद लिया जाएगा।यात्रा में केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान,सांसद अनीता चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकू परवाल सहित जोबट क्षेत्र में पूर्व विधायक माधो सिंह डावर एवं विशाल रावत सहित अन्य नेता सम्मिलित होंगे।

इन मंडलों इस दिन निकलेगी यात्रा, बनाए यात्रा प्रभारी

भाजपा कार्यालय मंत्री सचिन योगी ने बताया कि नानपुर मंडल में 23 सितंबर को यात्रा निकलेगी जिसके प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता को बनाया गया है वहीं सौरवा मंडल में 23 सितंबर को निकलने वाली पद यात्रा के प्रभारी जिला महामंत्री मोंटी शाह को बनाया गया है,24 सितम्बर को छकतला में निकलने वाली पद यात्रा के प्रभारी निलेश जैन को बनाया गया है इसके अलावा 24 सितम्बर की उदयगढ़ में निकलने वाली यात्रा के लिए विशाल रावत को प्रभारी बनाया गया है। कार्यालय मंत्री सचिन योगी ने बताया कि उमराली में 25 सितम्बर को निकलने वाली पद यात्रा के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर आजाद नगर के लिए पूर्व विधायक माधो सिंह डावर, बरझर के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला को बनाया गया है।इसी तरह 26 सितम्बर को आलीराजपुर में निकलने वाली यात्रा के प्रभारी जिला मंत्री रितेश डावर, को बनाया गया।

27 को आम्बुआ में निकलने वाली यात्रा के प्रभारी जिला महामंत्री रिंकेश तंवर और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास माहेश्वरी को बनाया गया है। इसके साथ ही 27 सितंबर को खट्टाली में निकलने वाली यात्रा के प्रभारी विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता, जोबट में निकलने वाली यात्रा के प्रभारी विशाल रावत को बनाया गया है।28 सितम्बर को कट्ठीवाड़ा में निकलने वाली यात्रा के प्रभारी जिला पंचायत सदस्य भदू भाई पचाया और सोंडवा में निकलने वाली यात्रा का प्रभारी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओर जिला उपाध्यक्ष जयपाल सिंह खरत को बनाया गया है।

आलीराजपुर में 26 को निकलेगी यात्रा गत रात्रि को आलीराजपुर मंडल की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने मां आराधना पद यात्रा की जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं की दी साथ ही यात्रा की भव्य बनाने हेतु सभी को जवाबदारी दी। बैठक में बताया गया कि 26 सितंबर को शाम 4 बजे रामदेव मंदिर से ग्राम मालवई स्थित मां चामुंडा माता मंदिर तक पद यात्रा निकाली जाएगी। माता जी को चुनरी अर्पण कर आरती कर यात्रा का समापन होगा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *