बिलाल खत्री
आलीराजपुर राज्य आनंद संस्थान ,मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय सेवकों को आनंद की अनुभूति कराने के उद्देश्य से जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक दीपक जगताप ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं राज्य आनंद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन संपन्न हुआ।
इस दौरान राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर रामसहाय यादव ने आनंद विभाग एवं अल्पविराम कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए स्वयं से स्वयं की मुलाकात के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने जीवन में रिश्तों को सुधारने और क्षमा माँगने व क्षमा करने की आदत को आवश्यक बताया।एवं मास्टर ट्रेनर श्री अमित गढ़वाल ने आत्मचिंतन और जीवन संतुलन पर केंद्रित सत्र का संचालन किया।
इस दौरान प्रतिभागियों ने ध्यान, समूह चर्चा और आत्मविश्लेषण जैसी गतिविधियों में भाग लिया।साथ ही आनंद सहयोगी गिलदार भिंडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए आनंद के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों ने भी अपने विचार एवं अनुभव रखे और आत्मचिंतन के माध्यम से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया।
कार्यशाला के अंत में जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस. प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्य की अधिकता और तनाव के बीच यह अल्पविराम कार्यशाला बेहद प्रभावी सिद्ध हुई है, जिससे कार्यस्थल पर सकारात्मकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग तथा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रतिभागी उपस्थित थे।