खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 16 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, एसडीएम वीजेन्द्र कुमार कटारे, डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन एवं लोकेश छापरे ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 57 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।

जनपद पंचायत बड़वाह अंतर्गत ग्राम पंचायत सगडियाव निवासी माया आसकले ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज होने के बाद भी उसे आवास नहीं मिला है। उनका कहना है कि 08 माह पूर्व पंचायत सचिव व सरपंच ने आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक की प्रतियां लेकर आश्वासन दिया था कि आवास आ गया है, परंतु आज कल करके टाला जा रहा है। माया बाई ने किराया जुटाकर जनसुनवाई पहुँच समस्या रखी और जांच करवाकर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की।
जनपद पंचायत सेगांव अंतर्गत पनाली गांव की किरणबाई पति स्व. अनिल ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उनके पति का निधन 3 नवंबर 2022 को हो गया था। पात्रता अनुसार उनका संबल योजना अंतर्गत भुगतान स्वीकृत हो चुका है, किंतु चार माह बीत जाने के बाद भी राशि उनके बैंक खाते में जमा नहीं की गई है। किरणबाई का कहना है कि अन्य हितग्राहियों को योजना की राशि मिल चुकी है, पर उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। उन्होंने संबल योजना की राशि दिलाए जाने की मांग की है।
धार जिले के मनावर तहसील के ग्राम गोपालपुरा निवासी राधाबाई ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उनके पति बद्रीलाल वर्ष 1991 से कार्यालय कार्यपालन यंत्री (गुण नियंत्रण) संभाग सनावद में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। सेवा काल के दौरान 30 अप्रैल 2021 को उनका निधन हो गया। राधाबाई ने कहा कि पति की सेवा के बाद भी उन्हें अब तक अनुकम्पा अनुदान (अनुग्रह राशि) का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने शीघ्र ही राशि भुगतान किये जाने की मांग की है।
इसी प्रकार अन्य सभी आवेदकों की समस्याओं को सुना गया