खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS), नई दिल्ली द्वारा 09 से 13 सितंबर 2025 तक आयोजित कार्यक्रम में देशभर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों से 100 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन और अमृत उद्यान भ्रमण के लिए आमंत्रित किया गया। इसमें झिरन्या के एकलव्य विद्यालय से 10 विद्यार्थी, शिक्षिका स्वेता के नेतृत्व में शामिल हुए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात और उनके प्रेरक मार्गदर्शन ने विद्यार्थियों को उत्साहित किया। राष्ट्रपति भवन की भव्यता, गणतंत्र मंडप, अशोक हॉल, मार्बल हॉल और अमृत उद्यान के सौंदर्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलेक्टर भव्या मित्तल, सहायक आयुक्त इक़बाल हुसैन आदिल और प्राचार्या रेखा रानी चौहान ने विद्यार्थियों और शिक्षिका स्वेता को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
विद्यार्थियों के अनुभव, सांझा किये
सचिन जाधव के अनुसार राष्ट्रपति से मिलना उनके लिए गर्व का पल था। राष्ट्रपति के प्रेरक शब्द उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करेंगे। राहुल खर्ते ने बताया कि अमृत उद्यान की सुंदरता और राष्ट्रपति भवन की भव्यता अविस्मरणीय थी। संग्रहालय ने उन्हें भारत की विरासत से जोड़ा। रेणुका डावर ने कहा कि राष्ट्रपति से बातचीत ने उन्हें आत्मविश्वास दिया है। अमृत उद्यान का सौंदर्य उनके मन में बसा है। अर्पिता धार्वे ने बताया कि राष्ट्रपति भवन का स्थापत्य और संग्रहालय अद्भुत था। यह अनुभव उनके जीवन का सबसे खास पल है। कमला ने बताया कि राष्ट्रपति का मार्गदर्शन उनके लिए प्रेरणादायी है।