संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंगलवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि का अंतरण किया । जिसमें संबल योजना अंतर्गत बड़वानी जिलें में अनुग्रह सहायता हितलाभ हेतु 177 हितग्राहियो को 3,96,00,000 अक्षरी तीन करोड़ छियानवे लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया है। जिसमें 156 हितग्राहियों को 2-2 लाख रुपये सामान्य मृत्यु पर एवं 21 हितग्राहियों को 4-4 लाख रूपये दुर्घटना में मृत्यु पर प्राप्त हुए।
उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कलेक्टर कार्यालय बडवानी के एन.आई.सी. कक्ष से देखा गया। जिसमें मिथुन यादव, सांसद प्रतिनिधि, समस्त स्टॉफ श्रम कार्यालय बडवानी एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अन्य हितग्राही उपस्थित रहे।