बिलाल खत्री
अलीराजपुर श्री रणछोड़ राय श्रीमद् भागवत कथा समिति राठौड़ समाज के द्वारा संगीत मय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी निमंत्रण पत्रिका का विमोचन रणछोड़ मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम जोशी व समाज जनों के द्वारा किया गया।
श्री रणछोड़ राय भागवत समिति के सदस्य रूपनारायण व विजय राठौड़ ने बताया कि पितृ पक्ष मैं पितृ मोक्ष के उद्देश्य से राठौड़ समाज भवन में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन 10 से 16 सितंबर तक आयोजित की जा रही है,जिसकी पत्रिका का विमोचन शनिवार को रणछोड़ राय मंदिर में पुजारी पुरुषोत्तम जोशी व समाज के सदस्यों के द्वारा किया गया। श्रीमद् भागवत कथा मे पंडित शिव गुरु शर्मा उन्हेल वाले संगीत मय भागवत कथा का रसपान कराएगें।भागवत कथा के मुख्य यजमान अमृतलाल शंभूलाल राठौड़ अवस्या सुंदरम परिवार बड़ी खट्टाली रहेंगे। भागवत कथा के पूर्व 10 सितंबर दोपहर 3 बजे माता रानी चौक बहारपुरा से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन राठौड़ समाज भवन कथा स्थल पर होगा। पश्चात शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। इस दौरान समाज बंधुओ के पितृ मोक्ष के लिए निशुल्क तर्पण का कार्य का आयोजन भी किया जाएगा। पत्रिका विमोचन के अवसर पर मदनलाल राठौड़,भागीरथ राठौड़, गोपाल राठौड़, पार्षद कांतिलाल राठौड़, श्याम राठौड़,भरत राठौड़, विजय राठौड़, मदन लाल राठौड़, पत्रकार कांतिलाल राठौड़, रामेश्वर राठौड़, राहुल राठौड़, जयंतीलाल राठौड़, कृष्णकांत चौधरी, कमलेश चौधरी,पवन राठौड़,हितेश राठौड़, प्रशांत राठौड़, नरेंद्र राठौड़, योगेंद्र राठौड़, हरिओम राठौड,श्याम राठौड़ व कपिल जोशी सहित समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी रणछोड़ राय भागवत समिति के सदस्य कांतिलाल राठौड़ ने दी।