खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत कन्हैया कुंज में आयोजित तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यशाला का समापन 04 सितंबर को हुआ। कार्यशाला में विकासखंड मास्टर ट्रेनर्स को अभियान के उद्देश्यों एवं आगामी “ब्लॉक प्रोसेस लैब” के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त इकबाल हुसैन आदिल एवं श्रीमती नंदा ब्राह्मणे उपस्थित रहे। इस दौरान बताया गया कि यह अभियान खरगोन जिले के 424 जनजातीय ग्रामों के विजन प्लान 2030 तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।