संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी पीएम उषा सॉफ्ट कॉम्पोनेंट द्वारा पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बड़वानी में जैविक खेती एवं वर्मी कंपोस्ट विषय पर 12 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें अलग-अलग विषय विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान दिये जा रहे है, इन्दौर से दीपक राय, बड़वानी के उद्यानिकी विभाग से संतोष आर्य, कन्या महाविद्यालय से डॉ महेश निंगवाल ने जैविक खेती एवं वर्मी कंपोस्ट पर विस्तार से व्याख्यान दिया ।
लेब टू लैंड की और छात्राओं को महाविद्यालय के गार्डन मे वर्मी कंपोस्ट बनाने की वास्तविक वर्मी कंपोस्ट नेचुरल रूप से कैसे बनाया जाता है उसका सेटमेप के द्वारा लाए बैग में वर्मी कंपोस्ट खाद का डेमो दिया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राणिकी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दिनेश वर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा चौहान एवं अन्य प्राध्यापक डॉ एमएस मोरे, डॉ कल्पना सिसोदिया, डॉ करमसिंह बघेल तथा महाविद्यालय के एमएससी एवं बीएससी की छात्राओं ने इसमें अपनी सहभागिता कर लाभान्वित हो रहे है। सहभागिता कर रही छात्राए हमारे बड़वानी जिले के किसान की बेटिया है जो अपने-अपने क्षेत्र में जैविक खेती का प्रचार-प्रसार करेंगें।