best news portal development company in india

नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को, सफल आयोजित के लिए बैठक सम्पन्न

SHARE:

 

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

          धार,  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत 8 मार्च  के सफल आयोजन के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष  संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में षुक्रवार को सभागृह अभिभाषक संघ में समस्त अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजित की गई। उक्त बैठक में अध्यक्ष  अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में अधिवक्ताओं से आगामी नेशलन लोक अदालत 8 मार्च  के सफल आयोजन के संबंध में अधिक से अधिक प्रयास करने एवं सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया। उल्लेखनीय है कि आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपराधिक शमनीय मामलें, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामलें, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण एवं अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेषन (मुकदमा पूर्व) के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जावेगा।

         बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  प्रदीप सोनी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  हितेष ठाकुर एवं सचिव  संतोष जाट, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, चीफ एल.ए.डी.सी.एस सतीश ठाकुर सहित टीम एल.ए.डी.सी.एस एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *