best news portal development company in india

युवा संगम प्लेसमेंट में 14 युवाओं का चयन हुआ |

SHARE:

       धार जीला ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

                         तीन मार्च 2025/ प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी जितेन्द्र सिंह बदनोरा ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आय.टी.आय. एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उघोन केन्द्र धार के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय आईटीआई धार में सोमवार को युवा संगम प्लेसमेंट प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न कम्पनियों द्वारा 14 युवाओं का चयन किया गया। इनमें प्लेसमेट ड्राइव में साक्षात्कार के माध्यम से आयसर बग्गड-1, न्यू जिल फेशन वियर बदनावर-4 जेड एफ. स्टीयरिंग गियर इंडिया पीथमपुर-5 एवं विजन ग्रीन टेक लिमिटेड -4 का चयन किया गया। कम्पनी के एच. आर ने बताया कि बस एवं मेस फेसिलिटी प्रदान की जावेगी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट ड्राइव में सतीश डोडिया, भवरसिंह मलैया पिचा दाभोलकर, प्रवीण सावनेर, अनूप सिंगार, जगदीश मौर्य, इनेश सोलंकी, दर्शन सूर्यवशी, विजय बैगा, कुमारी भारती ठाकुर, आयुष रघुवंशी, दिलीप यादव असरफ हुसेन, संजय पाल, अंशुल दांगी, योगेन्द्र सोलंकी, पूनमचंद कनेल, गिजेश गुप्ता सतीश विश्वकर्मा, चन्द्रमा पाल, कृष्णा कुमार, ईश्वरी देवी ने सहयोग किया ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *