महिलाओं की तस्करी, बच्चों के यौन शोषण के मामलों में पहले ही दोषी ठकराए जा चुके अमेरिकी गायक, गीतकार और निर्माता रॉबर्ट सिल्वेस्टर केली (आर. केली) को संघीय अदालत ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कुछ अन्य मामलों में भी दोषी ठहराया है।