भोपाल / मध्यप्रदेश के दतिया से विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का राजनीतिक भविष्य क्या होगा इस पर पूरे मध्यप्रदेश की जनता की नज़र है।
भाजपा 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा को दतिया से चुनाव लड़ाकर संसद में भेज सकती है क्योंकि अब 5 साल तक तो नरोत्तम मिश्रा के लिए मध्यप्रदेश में करने के लिए कुछ नज़र नही आ रहा है क्योंकि मोहन यादव सरकार मध्यप्रदेश में काबिज़ है और प्रदेश के सभी बड़े पद वरिष्ठ नेताओं के विधायक बनने से आपस मे बंट गए है यहाँ तक की अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भूमिका क्या होगी इस पर भी सस्पेंस बरकरार है भाजपा आलाकमान शिवराज सिंह चौहान को भी विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार कर उनकी भी भूमिका तय कर सकती है।