best news portal development company in india

मध्यप्रदेश सर्व-धर्म सद्भावना मंच ने की माँग, मध्यप्रदेश सरकार नववर्ष का स्वागत शराबबंदी से करे…

SHARE:

  भोपाल / आज दिनांक 29 दिसम्बर मध्यप्रदेश सर्व धर्म सद्भावना मंच द्वारा जनहित में वर्ष 2024 को शराब मुक्त भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शहर भोपाल एवं प्रदेश में शराब बंदी की मांग की है एवं शहर में सभी धर्म स्थलों स्कूल, कॉलेज, धार्मिक-स्थलों और बस स्टॉप के आस पास से शराब दुकानों को हटाए जाने आदि नशा वर मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है मध्यप्रदेश सर्व धर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने शराब और नशे से होने वाले गंभीर परिणामो को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार से नव वर्ष 2024 का स्वागत शहर में पुनः रूप से शराब बंदी किए जाने की मांग की है हाजी इमरान ने कहा कि 99 प्रतिशत गरीब परिवार शराब पर पूण प्रतिबंध चाहते है जिससे गरीबो के परिवार बर्बाद हो रहे हैं और मासूम बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है जगह जगह छोटे छोटे बच्चे नशा वर चीज़े सूंघते नज़र आते है जो आगे जा कर शराब अन्य बड़े नशों में बदल जाती है हाजी इमरान ने कहा कि लूट चोरी आदि आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने के लिए शराब पर प्रतिबंध ज़रूरी हो गया है अधिकतर अपराध शराब की लत और शराब नशे की तड़प की वजह से होते हैं शराब के नशे में एक इंसान दूसरे इंसान को इंसान नही समझता और आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जगह जगह शराब की दुकानें हैं और लोग सड़कों गलियों अंधरों में शराब का नशा करते पाए जा सकते है गलियों सड़को से महिलाओं का गुज़रना भी दूभर हो गया है बच्चियों एवं महिलाओं में भय का वातावरण पैदा हो रहा है पिछली सरकार ने शराब खानों के हातों में प्रतिबंध लगा दिया था जिसका नतीजा ये हुआ कि नशा करने वालो ने सड़को अंधरों गलियों को शराब का अड्डा बना लिया पूरे शहर में जगह जगह गलियों में ऐसे नज़ारे देखे जा सकते है जहाँ से महिलाओं बेटियों का निकलना तक दूभर हो गया है यदि पिछली सरकार शहर से पूण रूप से शराब दुकानों को हटाने का निर्णय लेती तो ये समाज के हित मे होता अब नव निर्वाचित सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेते हुए समाज के हित मे कारगार फैसला लेना चाहिए एवं नव वर्ष का स्वागत शहर में पुनः रूप से शराब बंदी से करना चाहिए मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच मध्यप्रदेश शासन  मुख्य मंत्री मोहदय से मांग करती है नव वर्ष 2024 में शहर में शराब बंदी की मांग करती है जिससे गरीबो महिलाओं बेटियों को राहत मिल सके जिसके लिए ज़रूरी है कि 1 जनवरी 2024 से प्रदेश में शराब बंदी की जाए राजधानी भोपाल को पुनः रूप से नशा मुक्त किआ जाए एवं एक अच्छाई कि शुरुवात शराब बंदी से नव वर्ष का स्वागत किया जाए जिससे गरीब परिवारों को दो वक्त का खाना सुकून से नसीब होगा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाए महिलाओं के हित मे चलाई जा रही है और शराब बंदी का फैसला भी महिलाओं के हित मे होगा ये शराब बन्दी का निर्णय मध्यप्रदेश सरकार के लिए गरीबो के हित में ऐतिहासिक निर्णय होगा स्कूल कालेज बस स्टेंड रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के आस पास से तुरंत शराब दुकान हटवाई जाए जिससे आम जन महिलाओं बेटिया  निडरता से शहर में घूम सके और शहर में जगह जगह गलियों बाज़रो सड़कों पर खुले में शराब पीने पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगया जाए जो समय की बडी ज़रूरत है

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *